मनोरंजन

anurag kashyap said he is leaving mumbai and moving in south films said so disappointed and disgusted by my own industry

Anurag Kashyap To Leave Bollywood: फिल्म मेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप बॉलीवुड से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से इस हद तक चिढ़ गए हैं कि उन्होंने ग्लैम सिटी मुंबई छोड़ने तक का फैसला कर लिया है. इतना ही नहीं, अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड पर कुछ नया ना करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.

द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया कि वे बॉलीवुड की मानसिकता से काफी निराश हैं. उन्होंने कहा- ‘अब मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसकी कीमत चुकानी पड़ती है, शुरुआत से ही मेरे मेकर्स प्रॉफिट और मार्जिन के बारे में सोचते हैं. फिल्म शुरू होने से पहले, ये बात बन जाती है कि इसे कैसे बेचा जाए.’

‘मुझे इसकी मानसिकता से घिन आती है’
अनुराग कश्यप ने आगे बॉलीवुड से निराश होने की बात कही और इसकी वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा- ‘फिल्म मेकिंग का आनंद खत्म हो गया है. इसलिए मैं अगले साल मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं. मैं साउथ जा रहा हूं. मैं वहां जाना चाहता हूं जहां उत्तेजना हो. नहीं तो मैं बूढ़ा होकर मर जाऊंगा. मैं अपनी ही इंडस्ट्री से बहुत निराश और हताश हूं. मुझे इसकी मानसिकता से घिन आती है. मानसिकता ये है कि जो पहले से ही काम कर चुका है उसे दोबारा बनाया जाए. वे कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं करेंगे.’

‘कोई भी एक्टिंग ननहीं करना चाहता’
अनुराग कश्यप ने टैलेंट एजेंसियों के प्रभाव की भी आलोचना की. उन्होंने कहा- ‘पहली पीढ़ी के एक्टर्स और वाकई में हकदार लोगों से निपटना बहुत दर्दनाक है. कोई भी एक्टिंग ननहीं करना चाहता, वे सभी स्टार बनना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें: New Year 2025: ब्लैक ड्रेस में छाईं मोनालिसा, अक्षरा सिंह ने सजाई सुरों की महफिल, भोजपुरी सितारों ने ऐसे किया नए साल का वेलकम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button