खेल

Anushka Sharma Shares Cooking Story Featuring Virat Kohli Akaay I Cheat Little Latest Sports News

Anushka Sharma On Parenting: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरैंट्स बने. अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया. बहरहाल, अब अनुष्का शर्मा ने पेरैंट‍िंग और ‘परफेक्‍ट मॉम’ पर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने बच्चे वाम‍िका और अकाय को कैसे परवरिश दे रही हैं. अनुष्का शर्मा ने कहा कि परफेक्‍ट मम्‍मी-पापा बनने का प्रेशर बहुत ज्‍यादा होता है. लेकिन हमें ये समझना चाहिए कि हम परफेक्‍ट नहीं है और इसमें कुछ गलत नहीं है.

‘हम कुछ चीजों को लेकर कंप्‍लेंट करें, और इन बातों को…’

अनुष्का शर्मा ने आगे कहा कि हो सकता है कि हम कुछ चीजों को लेकर कंप्‍लेंट करें, और इन बातों को अपने बच्‍चों के सामने कहना कोई गलत नहीं है. ताकि उन्‍हें भी पता चले कि उनके पेरैंट्स भी गलत‍ियां करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों को अपने बच्‍चों के सामने रखना या उसे मनना बहुत जरूरी है, क्‍योंकि इससे उनके ऊपर दबाव कम होता है. सोचकर देख‍िए कि बच्‍चे कैसा सोचते होंगे कि मेरे माता प‍िता ऐसे हैं और अब मुझे भी इन उम्‍मीदों पर खरा उतरना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मम्‍मी बनने के बाद उनकी सोशल लाइफ कितनी बदली है?

‘सोशल लाइफ भी बहुत व‍िकस‍ित हो गई है…’

अनुष्का शर्मा कहती हैं कि मम्‍मी बनने के बाद उनकी सोशल लाइफ भी बहुत व‍िकस‍ित हो गई है. मैं अब ऐसे ही लोगों के साथ हैंगाउट करती हूं, जो ऐसा ही करते हैं, पर ऐसे बहुत कम लोग हैं. उन्होंने कहा कि कई बार हमें लोग ड‍िनर के ल‍िए बुलाते हैं, तो वो उन्‍हें कहती हैं जब हमारा ड‍िनर होता है, तब आपका स्‍नैक्‍स टाइम होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी वामिका शाम 5.30 बजे अपना ड‍िनर कर लेती है.

ये भी पढ़ें-

Simi Singh: भारत में जन्मा यह आयरिश ऑलराउंडर जिंदगी से लड़ रहा है जंग, गुरुग्राम में ICU में एडमिट

Duleep Trophy 2024: आज से होगी दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत, शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक जानें सबकुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button