Anushka Sharma Shares Virat Kohli And Kl Rahul Photo After Indias Win Against Australia At World Cup 2023 Match

Anushka Sharma Post On india’s Win: कल पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. ‘विश्व कप 2023’ के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को में 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. फैंस विराट को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. वहीं इस जीत पर कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी जमकर खुशी मनाई है.
आस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत की खुशी में झूमी अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने आईसीसी की एक पोस्ट को शेयर करते हुए बलू कलर की हार्ट वाली इमोजी बनाई है. इस तस्वीर में विराट कोहली के साथ के एल राहुल भी नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का के साथ-साथ पूरा देश टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई विराट कोहली और टीम इंडिया को जीत ही बधाई दे रहे हैं.
दूसरी बार मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा
मालूम हो कि बहुत जल्द अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर किरकारियां गूंजने वाली हैं. अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. वहीं जबसे एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की खबर कंफर्म हुई है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हांलाकि, विराट और अनुष्का की तरफ से दोबारा प्रेग्नेंसी को लेकर अभी तर कोई पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन खबरें हैं कि कपल बहुत जल्द ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर करने वाले हैं.
कपल ने नहीं दिखाया अब तक अपनी बेटी का चेहरा
बता दें कि विराट और अनुष्का की दो साल की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है. वहीं कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. कई बार एक्ट्रेस ने पैपराजी को उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक करने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है.