टेक्नोलॉजी

Apple 15-Inch Likely To Launch In April 2023 Check What To Expect

Apple MacBook Air: अगर आप एपल के नए मैकबुक एयर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, एपल अप्रैल में नया 15 इंच वाला मैकबुक एयर लॉन्च कर सकता है. इस बात के संकेत डिस्प्ले इंडस्ट्री के एनालिस्ट Ross Young ने ट्विटर के जरिए दिए हैं. रॉस यंग इससे पहले भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एपल के कई प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दे चुके हैं. रॉस ने एक ट्वीट शेयर कर बताया कि एपल के मैकबुक एयर 15 इंच के लिए डिस्पले प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है और अप्रैल में ये लांच हो सकता है. खास बात ये है कि नए मैकबुक एयर में यूजर्स को 15 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले होगी. पुराने मैकबुक एयर में आपको 13 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसे अब कंपनी नए मॉडल में 15 इंच करने वाली है.

कंटेंट क्रिएटर्स को ऐसे होगा फायदा

एपल के नए मैकबुक एयर से कंटेंट क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इसमें उन्हें बड़ी स्क्रीन मिलेगी जो एडिटिंग आदि कामकाज के लिए बेस्ट है. बड़ी स्क्रीन की वजह से कामकाज करना सहज हो जाता है और एक साथ कई काम किए जा सकते हैं. ध्यान दें, एपल ने आधिकारिक तौर पर अभी नए मैकबुक एयर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. कहा जा रहा है कि एपल मार्च या अप्रैल में होने वाले अपने इवेंट में इस बात की घोषणा कर सकता है. 

 एप्पल ने मैकबुक एयर 13 इंच मॉडल को पिछले साल जुलाई में लांच किया था जो M2 चिप के साथ पेश किया गया है. अभी नए मॉडल को लेकर ये बात क्लियर नहीं हुई है कि नए मैकबुक एयर 15 इंच लैपटॉप में आपको वही M2 चिप मिलेगी या नेक्स्ट जनरेशन 3nm बेस्ड M3 चिप कंपनी आपको देगी. 

IOS यूजर्स के लिए आया नया सिक्योरिटी अपडेट

एपल ने हाल ही में अपने आईफोन और आईपैड के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट पेश किया है. ये सिक्योरिटी पैच आईफोन 8 और उसके बाद के मॉडल के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा आईपैड प्रो के सभी मॉडल, आईपैड एयर 3rd जनरेशन और उसके बाद के मॉडल, आईपैड 5th जनरेशन, आईपैड मिनी 5th जनरेशन और बाद के आईपैड के लिए ये सिक्योरिटी पैच कंपनी ने जारी किया है.

live reels News Reels

Iphone 15 में मिलेगा टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

एपल अपने नए आईफोन, आईफोन 15 में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगा. इसके अलावा इसमें कंपनी आपको 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देगी जो अभी आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में देखने को मिला था. साथ ही आपको आईफोन 15 प्रो वेरिएंट में डायनेमिक आईलैंड फीचर ( Dynamic Island feature) देखने को मिलेगा जो इस वक्त आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में कंपनी ने दिया है. 

यह भी पढ़ें: कोका-कोला स्मार्टफोन की सेल शुरू, 21,000 नहीं सिर्फ 739 रुपये में बनाएं अपना

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button