टेक्नोलॉजी

Apple Store Mumbai Opening CEO Tim Cook Surprised Seeing Customer Bring Old Macintosh Classic Machine Watch Video

Tim Cook surprised seeing Macintosh Classic: लोग एपल के प्रोडक्ट के किस कदर दीवाने हैं उसका एक लेटेस्ट उदाहरण इंटरनेट पर सामने आया है. दरअसल, आज एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुल चुका है. स्टोर के दरवाजे खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खोलें. दरवाजे खोलने के बाद उन्होंने लोगों का स्वागत किया. इस दौरान एक कमाल का वाकिया देखने को मिला जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. दरअसल, एक शख्स एपल का 32 साल पुराना कंप्यूटर लेकर स्टोर के लॉन्च इवेंट पर पहुंचा जिसे देख कंपनी के सीईओ खुद शॉक्ड रह गए. 

आखिर कौन-सा था ये कम्प्यूटर?

दरअसल, ये शख्स जो कंप्यूटर लेकर एपल स्टोर के लॉन्च इवेंट पर पहुंचा था उसका नाम Macintosh Classic है जिसका प्रोडक्शन कंपनी 1990 से लेकर 1992 के बीच किया था. यानी करीब 32 साल पुराने कंप्यूटर को व्यक्ति ने आज भी संजो कर रखा हुआ है. इस कंप्यूटर में 40 एमबी की हार्डडिस्क और 2 एमबी रैम मिलती थी. तब इस कंप्यूटर की कीमत 999 डॉलर के आसपास थी. एपल के सीईओ टिम कुक ने जैसे ही इतना पुराना कंप्यूटर व्यक्ति के हाथ में देखा तो वह शॉक्ड रह गए और उन्होंने उस शख्स के लिए जमकर तालियां बजवाई. 

बता दें, एपल का ये स्टोर बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला है. स्टोर में एंट्री के लिए दो गेट हैं. एपल का ये स्टोर 22,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जिसमें ग्राउंड और एक टॉप फ्लोर है. कंपनी ने इस स्टोर को एपल बीकेसी नाम दिया है जिसके लिए एपल हर महीने 42 लाख रुपए बतौर किराए के रूप में देगा. इसके बाद कंपनी का दूसरा स्टोर राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा. 

live reels News Reels

टिम कुक ने शेयर की पोस्ट

एपल के सीईओ टिम कुक ने बीते दिन अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई के फेमस वड़ा पाव खाते हुए दिख रहे हैं. इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ChatGPT से लिखवाया चैनल के लिए Vlog, किया रिकॉर्ड… फिर जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button