टेक्नोलॉजी

Apple Will Open Its First Retail Store In Mumbai And The Other In Delhi Delhi S Select Citywalk Mall In Saket

Apple Offline Store In delhi: अगर आपने अभी तक एपल का कोई प्रोडक्ट खरीदा है तो या तो आपने इसे ऑनलाइन मंगाया होगा या फिर एपल के थर्ड पार्टी स्टोर से खरीदा होगा. जी हां. एपल के खुद के रिटेल स्टोर भारत में नहीं थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. एपल अपने दो रिटेल स्टोर भारत में खोलने जा रहा है जिसमें से एक 18 अप्रैल को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा, दूसरा स्टोर एपल दिल्ली के एक मॉल में खोलने वजा रहा है. जानिए ये किधर खुलेगा और कब से आप खरीदारी कर पाएंगे. 

दिल्ली में यहां खुल रहा एपल का पहला रिटेल स्टोर

एपल का पहला रिटेल स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में 20 अप्रैल को खुलने जा रहा है. ग्राहक 20 अप्रैल सुबह 10 बजे के बाद स्टोर से खरीदारी कर पाएंगे. यानी अब आपको एपल के प्रोडक्ट लेने के लिए थर्ड पार्टी स्टोर या ऑनलाइन जाने की जरूरत नहीं है. आप कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. बता दे, मुंबई में स्थित कंपनी का स्टोर 22,000 स्क्वायर फीट में खोला जा रहा है जबकि दिल्ली में खुलने वाला स्टोर 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ होगा. 

मुंबई में स्टोर खोलने पर कंपनी की ने रखी ये डिमांड

एपल ने मुंबई में अपने स्टोर को खोलते हुए जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट किया है कि एपल स्टोर के आसपास कुछ चुनिंदा ब्रैंड अपने स्टोर नहीं खोल पाएंगे और न ही कोई एडवर्टाइजमेंट लगा पाएंगे. इसमें Dell, HP, Google, Microsoft, Twitter, Toshiba, IBM, Intel और Lenovo जैसे ब्रांड शामिल हैं. 

इस नाम से जाने जाएंगे स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी

दुनिया भर में एपल के 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं. अब भारत में भी कंपनी के दो आधिकारिक स्टोर खोलने जा रही है. स्टोर में ग्राहकों को एक्सक्लूसिव ऑफर और बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है. एपल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी एप्पल जीनियस के नाम से संबोधित करती है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Vivo T2 5G Series: वीवो ने लॉन्च किए 2 सस्ते 5G फोन, इतनी है कीमत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button