खेल

ODI World Cup 2023 Jacques Kallis To Irfan Pathan These Legends Predict Top Four Teams Who Qualify For World Cup Semi Final

ODI World Cup 2023: भारत में क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. पहली बार भारत वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अकेले कर रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी भारत पहुंच चुकी हैं. वहीं अभी से कौनसी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं उसको लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी बीच 10 दिग्गजों ने जिसमें जैक कैलिस और इरफान पठान भी शामिल थे उन्होंने अपनी 4 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को चुनी. इन सभी में एक टीम जो कॉमन थी वह भारत की थी.

भारतीय टीम का मौजूदा फॉर्म वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ महीनों से काफी शानदार देखने को मिला है. एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज को 2-1 से जीता. इस समय भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर है. वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को घरेलू हालात का लाभ जरूर मिलेगा और इसी वजह से सभी दिग्गजों के अनुसार भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह को बनाने में कामयाब होगी.

यहां पर देखिए 10 दिग्गजों ने सेमीफाइनल के लिए कौन-कौन सी टीम को चुना

गौतम गंभीर – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड

इरफान पठान – भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया

मुथैया मुरलीधरन – भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान

अरोन फिंच – भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान

संजय मांजरेकर- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड

क्रिस गेल – भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान

रॉबिन उथप्पा – भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड

सुनील गावस्कर – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका

जैक कैलिस -भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया

शेन वॉटसन – भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान

पांच दिग्गजों ने सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को चुना

भारत के अलावा पाकिस्तान की टीम भी इस वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा कमाल कर सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम के पास शानदार गेंदबाजी अटैक मौजूद होने के साथ बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम के रूप में एक बड़ा खिलाड़ी मौजूद होना है. इसके बावजूद इन 10 दिग्गजों में से सिर्फ 5 ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार के रूप में चुना. इसमें शेन वॉटसन, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, मुथैया मुरलीधरन और अरोन फिंच का नाम शामिल है.

 

यह भी पढ़ें…

Rohit Sharma: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारत को बना सकते हैं विजयी, ये आंकड़े देख आप भी कर लेंगे यकीन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button