विश्व

Britain News: भारतीय मूल का शख्स निकला डिजाइनर कपड़ा घोटाले का मास्टरमाइंड, अब हुई कैद की सजा


<p style="text-align: justify;"><strong>UK News:</strong> ब्रिटेन में भारतीय मूल के ‘नटवर लाल’ को गुरुवार (25 मई) को 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. भारतीय मूल का आरिफ पटेल नकली डिजाइनर कपड़ा घोटाले का मास्टरमाइंड निकला. इसे धोखाधड़ी के मामले में जा सुनाई गई. आरिफ पर 9.7 करोड़ पौंड की टैक्स चोरी करने का आरोप था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">55 वर्षीय सॉक निर्माता आरिफ पटेल एक आपराधिक गिरोह के साथ मिलकर कपड़ों और मोबाइल फोन के फर्जी निर्यात पर वैट पुनर्भुगतान का दावा कर 9.7 करोड़ पौंड की कर चोरी करने का आरोप था. इस मामले में पटेल को पिछले महीने दोषी पाया गया था. भारतीय मूल के इस शख्स ने ब्रिटेन के इतिहास में जालसाजी कर चोरी के सबसे बड़े मामले को अंजाम दिया है.&nbsp;कोर्ट ने गुरुवार को 14 सप्ताह की सुनवाई के बाद आरोपी को झूठे लेखांकन, सार्वजनिक राजस्व को धोखा देने की साजिश, नकली कपड़ों की बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया गया. जिसके बाद आरिफ पटेल को सजाई सुनाई गई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लक्जरी लाइफ जीता था&nbsp;&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शाही राजस्व और सीमा शुल्क में धोखाधड़ी अन्वेषण सेवा (एचएमआरसी) के निदेशक रिचर्ड लास ने इस घटना को लेकर कहा कि आरोपी बेहद ही आलिशान जीवन व्यतीत करता था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस गिरोह ने ब्रिटेन की संपत्ति की 7.8 करोड़ पौंड से अधिक राशि हड़पी. अब इनसे राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि हमनें इन्हें कठघरे तक लाने के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत की, नतीजन आज ये सलाखों के पीछे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरिफ के पार्टनर को भी हुई 11 साल की जेल&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरिफ के एक पार्टनर मोहम्मद जाफर अली को भी 11 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. जाफर अली को एचएमआरसी को धोखा देने की साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग का भी दोषी पाया गया. आरिफ पटेल और मोहम्मद जाफर अली ने मिलकर इस देश में अब तक की सबसे बड़ी हिंडोला कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Social Media Scandal: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मंगवाता था अश्लील फोटो, 100 से अधिक लड़कियों को बनाया शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे" href="https://www.toplivenews.in/news/world/sexual-predator-uses-snapchat-to-prey-on-120-underage-girls-in-finland-2416577" target="_blank" rel="noopener">Social Media Scandal: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मंगवाता था अश्लील फोटो, 100 से अधिक लड़कियों को बनाया शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button