उत्तर प्रदेशभारत

PM मोदी के मंत्रिमंडल में UP को क्या मिला? देखें मंत्रियों का पोर्टफोलिया | Prime Minister Narendra Modi cabinet UP ministers get portfolio distributed departments

PM मोदी के मंत्रिमंडल में UP को क्या मिला? देखें मंत्रियों का पोर्टफोलिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. इसमें 80 लोकसभा सीटों वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को कुछ खास नहीं मिला है. जबकि इस राज्य से एनडीए को 37 सीटें मिली हैं. बावजूद इसके खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छोड़ दिया जाए तो बाकी अन्य मंत्रियों को हल्का पोर्टफोलिया ही मिला है. मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करते हुए खुद प्रधानमंत्री ने अपने पास मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रिवेंस एंड पेंशन, अटॉमिक एनर्जी, स्पेश और सभी महत्वपूर्ण नीति संबंधी मंत्रालय रखा है.

इसी क्रम में उन्होंने कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह को एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. पिछले कार्यकाल में भी राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री थे. इसी क्रम में रालोद के जयंत चौधरी को स्किल डेवलपमेंट विभाग में स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें शिक्षा विभाग का भी राज्य मंत्री बनाया गया है.वहीं जितिन प्रसाद को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अलावा इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

अनुप्रिया पटेल को मिला परिवार कल्याण

इस मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें केमिकल एवं फर्टिलाइजर विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आगरा से सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को मत्स्य, पशुपालन और डेयरी विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है. इस मंत्रिमंडल में अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री बनी हैं.

ये भी पढ़ें

कृषि राज्यमंत्री बने रामनाथ ठाकुर

उधर, बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. जबकि बीजेपी के नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार में हम पार्टी के नेता जीतनराम माझी एमएसएमई के मंत्री बने हैं. इसी प्रकार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पंचायती राज और मत्स्य तथा पशुपालन विभाग का मंत्रालय मिला है. इसी क्रम में गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्रालय, तो चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय मिला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button