Arbaaz Khan Second Marriage With Shura Khan At Sister Arpita Khan House Salman Khan Sohail Khan Attend Couple Wedding

Arbaaz Khan Wedding: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. आज यानी 24 दिसंबर को अरबाज खान और शौरा खान शादी निकाह करेंगे. इसके लिए खान परिवार ने पूरी तैयारी कर ली है.
वेडिंग वेन्यू पहुंचा खान परिवार
अरबाज खान की शादी के सारे फंक्शन बहन अर्पिता खान के घर पर होंगे. छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं और धीरे-धीरे पूरा खान परिवार अरबाज और शौरा शिकरत करने के लिए पहुंच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शौरा और अरबाज के निकाह में शामिल होने के लिए रवीना टंडन बेटी राशा के साथ, सोहेल खान बेटे के साथ, अरबाज खान के बेटे अरहान खान और यूलिया वंतूर वेन्यू पर पहुंच चुके हैं.
अचानक लिया शादी का डिसीजन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान और शौरा खान ने अचानक शादी का डिसिजन लिया और वो इसे जल्द करना चाहते थे. अरबाज और शौरा की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के दौरान हुई थी. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा और अब शादी को लेकर भी चुप्पी साधे हैं.
जॉर्जिया एंड्रियानी से अरबाज खान का ब्रेकअप
शौरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. कुछ दिनों पहले जॉर्जिया ने अरबाज खान संग ब्रेकअप का खुलासा किया था. जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करने से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. फिर दोनों ने साल 2017 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिनका नाम अरहान खान है.