मनोरंजन

vaastav 2 sanjay dutt mahesh manjrekar to reprise raghu of vaastav in vaastav 2 know details here

Vaastav 2 News: साल 1999 में आई संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ ने संजय दत्त के करियर में पंख लगाने का काम किया था. इस फिल्म की वजह से संजू बाबा को उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था. फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया था.

उस जमाने में जब फिल्मों में ऐसे एक्शन दिख रहे थे जो बिना सिरपैर के लगने लगे थे, इस फिल्म ने दर्शकों को कुछ नया एहसास दिलाया. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एकदम रॉ और ओरिजनल लगने वाले एक्शन सब कुछ पसंद किया गया था. अब खबर ये है कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है.

वास्तव 2 के बारे में क्या है अपडेट

वास्तव को इंडियन सिनेमा का ओरिजनल गैंग्स्टर ड्रामा माना जाता है. इस फिल्म में निभाए गए संजय दत्त के रोल रघु को आज भी सिनेमा के फैंस याद करते हैं. अब 26 साल बाद डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी फिर से आने को तैयार हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्वल ओरिजनल स्टोरी के आगे की कहानी न होकर एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी. सूत्रों के मुताबिक, महेश मांजरेकर ऐसा आइडिया लेकर आए हैं जो वास्तव के सीक्वल के लिए फिट बैठता है.

रिपोर्ट हैं कि इस बारे में संजय दत्त के साथ आइडिया शेयर किया जा चुका है और वो अपने किरदार रघु को फिर से बड़े पर्दे पर जिंदा करने के लिए एक्साइटेड हैं. महेश मांजरेकर फिलहाल इस आइडिया पर काम कर रहे हैं. और फिल्म की शूटिंग 2025 के आखिर तक शुरू करने का प्लान है. 

Vaastav 2: संजय दत्त की 'वास्तव 2' आने वाली है! अब टूटेंगे 'पुष्पा 2' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में है, लेकिन वास्तव 2 के लिए चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, फिल्म में संजय दत्त के अलावा और किसी कास्ट किया जाएगा अभी तक स्पष्ट नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि महेश और उनकी टीम के राइटर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. 

क्यों खास है वास्तव
वास्तव की कहानी, एक्टिंग और ट्रीटमेंट उस दौर में बनी सभी फिल्मों से अलग था. फिल्म में रघु और डेढ़ फुटिया जैसे किरदार आज भी याद किए जाते हैं. नाटकीयता के बजाय फिल्म सच के ज्यादा करीब लगती है. ऐसा पहली बार बॉलीवुड में हुआ था जब मुंबइया लैंग्वेज को इतने बड़े लेवल पर किसी फिल्म में दिखाया गया था.

खोखा, पेटी, घोड़ा जैसे शब्द ऑडियंस के लिए नए नहीं थे लेकिन उनका बिल्कुल नया मतलब उन्हें इसी फिल्म से पता चला था. बता दें कि संजय ने महेश के साथ कुरुक्षेत्र, पिता, हथियार और विरुद्ध जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

और पढ़ें: जब सेट पर कोस्टार से भिड़ गई थीं नोरा फतेही, जमकर की थी मारपीट, जानें दिलचस्प किस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button