मनोरंजन

Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Baby Bump Video Viral Couple Spotted At Clinic

Sshura Khan First pregnancy: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान के घर किलकारी गूंजने वाली हैं. दरअसल एक्टर की वाइफ शूरा खान शादी के एक साल बाद मां बनने वाली हैं. सलमान की ईद पार्टी में ये अफवाहें उड़ी थी कि शूरा प्रेग्नेंट हैं. लेकिन अब कपल के लेटेस्ट वीडियो ने इन अफवाहों को सच साबित कर दिया. वीडियो में शूरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो में शूरा खान का दिखा बेबी बंप

दरअसल पिंकविला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर कपल का एक वीडियो सामने आया है. जिसके मुताबिक दोनों मुंबई के एक वूमन हॉस्टिपल के बाहर दिखाई दे रहा है. वीडियो में अरबाज ने अपनी वाइफ का शूरा का हाथ थामा हुआ है और शूरा धीरे-धीरे चलती दिखी. शूरा ने एक लॉन्ग व्हाइट शर्ट पहनी है. जिसमें उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है. पैरों में शूरा ने शूज पहने हैं. वीडियो देख यूजर्स अब ये दावा कर रहे हैं कि अरबाज दोबारा पिता बनने वाले हैं.

पैपराजी को देख अरबाज के पीछे छुपी शूरा

वहीं वीडियो में कपल गाड़ी से उतरकर क्लीनिक में जाता हुआ नजर आ रहा है. तभी शूरा की नजर पैपराजी पर पड़ती है और फिर अरबाज उनके आगे आ जाते हैं. अरबाज ने वीडियो में व्हाइट टीशर्ट पहनी है और उनके हाथ में कुछ रिपोर्ट्स भी हैं.

सलमान की ईद पार्टी में उड़ी थी अफवाह

बता दें कि कुछ वक्त सलमान खान ने एक शानदार ईद पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शूरा खान शरारा सूट पहनकर पहुंची थी. उन्होंने पैरों में शूज पहने थे. जैसे ही कपल ने पार्टी में एंट्री ली अरबाज ने अपनी वाइफ को अंदर भेज दिया और अकेले ही पैप्स को पोज दिए. बता दें कि कपल ने 24 दिसंबर साल 2023 में एक-दूजे संग निकाह किया था.

ये भी पढ़ें –

2nd Edition Of MAMI Select: ऑल ब्लैक लुक में जहीर संग पहुंची सोनाक्षी, तो पति सिद्धार्थ का हाथ थामकर अदिति ने दिए पोज

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button