खेल

India Vs Malaysia Asian Champions Trophy Final 2023 Latest Sports News

Asian Champions Trophy Champion Final: भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीत लिया है. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया. दरअसल, इस रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया तीसरे हाफ के आखिरी तक 3-1 से पिछड़ रही थी, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया. भारत ने तीसरे हाफ के आखिर में महज 1 मिनट के अंदर 2 गोल दागकर हारी हुई बाजी पलट दी.

भारत के लिए कप्तान मनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट में गोल किया. इसके तुरंत बाद भारत ने फिर गोल दाग दिया. इस तरह खेल 3-3 की बराबरी पर आ गया. भारत के लिए 56वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने काउंटर अटैक कर बेहतरीन फील्ड गोल किया. इस तरह भारतीय टीम 4-3 से खिताबी मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

टीम इंडिया ने फाइनल का किया शानदार आगाज

भारतीय टीम फाइनल की शुरूआत शानदार अंदाज में की. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज सिंह ने गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई, लेकिन इसके बाद मलेशिया ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. मलेशिया ने 14वें मिनट में किया. इसके बाद 18वें मिनट में मलेशिया ने गोल दाग दिया. इस तरह मलेशियाई टीम 2-1 से आगे हो गई.

पहला गोल दागने के बाद पिछड़ी टीम इंडिया

इस बीच भारतीय टीम को गोल करने के मौके मिलते रहे, लेकिन भुनाने में नाकाम रही. वहीं, मलेशिया के लिए 28वें मिनट में मोहम्मद अमिनुद्दीन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया. इस तरह भारतीय टीम 3-1 से पिछड़ गई. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे हाफ के आखिरी मिनटों में गजब का खेल दिखाया. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तकरीबन 1 मिनट में 2 गोल दाग दिए.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने बनाया सीरीज का सर्वाधिक स्कोर, भारत को दिया 179 रनों का लक्ष्य, हेटमायर का अर्धशतक

Ollie Robinson: शादी से दो महीने पहले पार्टनर से अलग हुआ इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज, 8 साल रहा था रिलेशनशिप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button