World Test Championship Final Will Be Played India Vs Sri Lanka Australia Out Race To Reach Final Wtc Points Table

ICC World Test Championship Final: इन दिनों खेली जी रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार हार ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बन रही है. ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच गंवा चुकी है. इसमें ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रनों से शिकस्त मिली थी. वहीं, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए ये जीत फायदेमंद साबित हो रही हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 4-0 या 3-0 से जीत दर्ज कर सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटवा लेगी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ रहा है खतरा
एक तरफ टीम इंडिया को लगातार जीत से फायदा मिल रहा है, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की लगातार हार उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से दूर ले जा रही है. मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 66.67 जीत प्रतिशत और 136 पॉइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है और भारतीय टीम 64.06 जीत प्रतिशत और 123 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किए हुए है. वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका 53.33 जीत प्रतिशत और 64 पॉइंट्स के साथ मौजूद है.
इंडिया-श्रीलंका के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
ऑस्ट्रेलिया की लगातार हार उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से दूर ढकेल रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दोनों मैच भी हार जाती है और दूसरी तरफ श्रीलंका 9 से 21 मार्च के बीच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है, तो 7 जून से लंदन के ओवल में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.
ऐसा है पूरा समीकरण
अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 0-4 से हार जाती है तो उन्हें श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया की 0-4 से हार और श्रीलंका की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत के बाद ही भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल संभव हो पाएगा. ऑस्ट्रेलिया का 0-4 से हार के बाद जीत प्रतिशत 59.6 रहे जाएगा और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रीलंका का दोनों मैच जीतने के बाद उनका जीत प्रतिशत 61.11 हो जाएगा. इस तरह से भारत और श्रीलंका लंदन ओवल में फाइनल खेलने की दावेदार होंगी. वहीं 4-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 67.43 हो जाएगा.
ये भी पढ़ें…