मनोरंजन

Arjun Kapoor Bhumi Pednekar The Ladykiller Becomes Worst Indian Film Of 2023 Lead Stars Did Not Promote Film Collected Only Rs 1 Lakh At Box Office

Worst Indian Film Of 2023: साल 2023 में कई फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’-‘जवान’ से लेकर सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) और ‘रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) तक शामिल हैं. सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी मूवी रिलीज हुई, जिसे लीड स्टार्स ने प्रमोट तक नहीं किया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सुनकर तो किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

आईएमडीबी पर मिली सिर्फ 1.5 रेटिंग
हम बात कर रहे हैं कि ‘द लेडीकिलर’ फिल्म की. इसमें अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने लीड रोल निभाया था. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया था. आईएमडीबी पर इस मूवी को सिर्फ 1.5 रेटिंग मिली थी. ये अब तक किसी भी फ्लॉप हिंदी फिल्म को मिली सबसे कम रेटिंग मानी जा रही है. यहां तक कि ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘गणपत’ और ‘सेल्फी’ जैसी फ्लॉप फिल्मों को भी आईएमडीबी पर ‘द लेडीकिलर’ से ज्यादा रेटिंग मिली हैं.

लीड स्टार्स ने फिल्म को नहीं किया प्रमोट
रिलीज से पहले अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की ‘द लेडीकिलर’ विवादों में घिर गई थी क्योंकि लीड सितारों ने भी इस फिल्म को प्रमोट नहीं किया था. डायरेक्टर अजय बहल ने दावा किया था कि फिल्म रिलीज से पहले पूरी तरह कंप्लीट नहीं हुई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना बयान ये कहते हुए वापस ले लिया था कि उन्होंने ऐसा सिर्फ मजाक में कहा था.

सिर्फ एक लाख रुपये हुई थी फिल्म की कमाई
आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘द लेडीकिलर’ (The Ladykiller) ने पहले दिन सिर्फ 38 हजार रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का लाइफटाइमल कलेक्शन सिर्फ 1 लाख रुपये रहा है. इस तरह कमाई से खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई है.

यह भी पढ़ें- ना कैटरीना कैफ…ना ही आलिया भट्ट, इस बॉलीवुड हसीना पर लगा 2000 करोड़ का दांव, रिलीज होंगी 6 बिग बजट फिल्में

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button