खेल

Sushila Chanu Spoke On The Issues Of Women Athletes At The Ideas Of India Summit Here Know The Main Highlights | Ideas Of India Summit में बोलीं सुशीला चानू, कहा

Sushila Chanu In Ideas of India Summit: एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने महिला एथलीटों के मुद्दों पर बात रखीं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि महिला एथलीटों के लिए अब भी हालात क्यों अनुकूल नहीं हैं और क्या-क्या बदलाव होना चाहिए. 

‘हालात पहले बेहतर हुआ है, लेकिन…’

सुशीला चानू ने कहा कि वीमेंस एथलीटों के लिए हालात काफी बदला है, हालात पहले बेहतर हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हालात पहले से जरूर बेहतर हुआ है, लेकिन थोड़ा और बदलाव होना चाहिए, काफी कुछ बदला बाकी है.

‘जरूरी बातें भी एक-दूसरे साझा करने में संकोच करते हैं’

सुशीला चानू ने कहा कि कई बार जरूरी बातें भी एक-दूसरे साझा करने में हम संकोच करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वीमेंथ एथलीट होने के नाते हमें हर जरूरी बातें शेयर करना चाहिए, अगर हम ऐसा करेंगे तो परेशानियों से पार सकते हैं. इसके अलावा हमारे खेल में निखार आएगा, फिर हम डर-डर के नहीं खेलेंगे. बताते चलें कि सुशीला चानू (Sushila Chanu) भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान हैं. वह भारत के मणिपुर राज्य की रहने वाली हैं. सुशीला चानू ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में आयोजित किये गए 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू ने कहा कि वीमेंस एथलीटों के लिए हालात काफी बदला है, हालात पहले बेहतर हुआ है, लेकिन थोड़ा और बदलाव होना चाहिए. वहीं, आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में सुशीला चानू के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-

Ideas of India 2023: जोशना चिनप्पा ने वीमेंस एथलीटों के हालात पर रखी अपनी बात, पढ़ें क्या कहा

Ideas of India Summit में बोलीं अश्विनी नाचप्पा, फेडरेशन नहीं परिवार के सपोर्ट के कारण हम यहां पहुंचे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button