Armaan Jain And Anissa Malhotra New Born Baby Boy A Unique Name Rana Similar To Cousin Raha Ranbir Kapoor Alia Bhatt Daughter

Armaan Jain Anissa Malhotra Baby Name: कपूर खानदान में एक बार फिर जश्न का माहौल है. दरअसल, एक्टर अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा पैरेंट्स बन गए हैं. अरमान और अनीसा ने 23 अप्रैल 2023 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है. इसी के साथ न्यू पैरेंट्स को जमकर बधाइयां भी मिल रही हैं. वहीं अरमान और अनीसा ने अपने न्यू बॉर्न बेटे का यूनिक नाम भी रिवील कर दिया है.
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के बच्चे का नाम
न्यू मॉम एंड डैड ने अपने बेटे का बेहद यूनिक नाम रखा है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अनीसा मल्होत्रा ने अपने बेटे के आने की अनाउंसमेंट करने के लिए एक बेबी का प्यारा सा कैरिकेचर पोस्ट किया. इसके साथ ही बेटे का यूनिक नाम राणा भी अनाउंस कर दिया. अरमान जैन ने भी अपनी आईजी स्टोरीज पर तस्वीर को री-पोस्ट किया है. अरमान और अनीसा के न्यू बॉर्न बेटे का नाम उनके कजिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के नाम से काफी मिलता-जुलता है.
नीतू कपूर, करिश्मा और करीना ने दी बधाई
वहीं न्यू पैरेंट्स बने अरमान और अनीशा को नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी. नीतू ने लिखा, “दादा मनोज और दादी रीमा हमारे पोते के जन्म की घोषणा करते हुए बहुत एक्साइट हैं.” करीना कपूर ने भी लिखा, “प्राउड पेरेंट्स, माई डार्लिंग्स…(एसआईसी).” करिश्मा कपूर उर्फ लोलो ने भी कपल को बधाई दी.
फरवरी में अरमान-अनीसा ने होस्ट की थी गोर भराई सेरेमनी
बता दें कि फरवरी 2020 में अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी थी. अपने हैप्पी मैरिड लाइफ के तीन साल बाद कपल ने फरवरी 2023 ने एक ग्रैंड गोद भराई सेरेमनी होस्ट की थी. इस इवेंट में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रीमा जैन, निताशा नंदा, टीना अंबानी, नीतू कपूर और अन्य लोगों ने शिरकत की थी. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अरमान ने बॉलीवुड में फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से से डेब्यू किया था.