मनोरंजन

Armaan Malik Reveals Face Of His Twins Ayaan And Tuba Malik In His Latest Blog

Armaan Malik Payal Malik Twins Baby: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने कुछ दिन पहले ही जुड़वा बच्चों का जन्म दिया है. जिनका फेस आज यूट्यूबर ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में रिवील कर दिया है. दरअसल फैंस अरमान के जुड़वा बच्चों को देखने के लिए काफी एक्साइटिड थे. इसलिए अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बच्चों की छठी के दिन फैंस का इंतजार खत्म करते हुए बच्चों को फेस दिखा दिया है.

अरमान ने शेयर की जुड़वा बच्चों की झलक

अरमान मलिक ने बच्चों को फेस रिवील करते हुए एक स्पेशल ब्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है. ये ब्लॉग उसी दिन का है जब बच्चों का जन्म हुआ था. वीडियो में अरमान और कृतिका पहली बार बच्चों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के लिए ये पल काफी इमोशनल रहा. बच्चों का चेहरा फैंस को दिखाते हुए कृतिका की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे.

बच्चों को देखकर कृतिका हुईं इमोशनल

इस ब्लॉग में अरमान और कृतिका की खुशी देखते ही बन रही है. अपनी सौतन पायल के बच्चों से मिलते हुए कृतिका काफी खुश नजर आ रही हैं और उनपर दिल खोलकर प्यार भी लुटा रही हैं. साथ ही कृतिका ने ये भी बताया है कि अयान की शक्ल हूबहू उनके बेटे जैद जैसी है और बेटी तूबा की शक्ल बहुत ही प्यारी और सबसे अलग है. कृतिका ब्लॉग में अपने फोन से बच्चों की वीडियो भी बना रही है. जिसे वो पायल को दिखाने की बात कर रही थी.


कृतिका ने दिया था बेटे को जन्म

बता दें कि कृतिका ने भी पिछले महीने ही अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. जिसका नाम कपल ने जैद मलिक रखा है. वहीं अब उनके घर में दो नन्हे मेहमान और आ चुके हैं. जिसकी बाद से तीनों की खुशी सातवें आसमान पर है. वहीं बेटे से ज्यादा पायल, कृतिका और अरमान बेटी के आने की खुशी मना रहे हैं. फिलहाल पायल अस्पताल से डिसार्ज होकर घर आ गई हैं और अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.  

यह भी पढ़ें

Salman Khan House: करोड़ों के मालिक होकर भी 1 BHK फ्लैट में रहते हैं सलमान खान, वजह जान रह जाएंगे हैरान

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button