खेल

Arshdeep Singh Final Over IND Vs AUS 5th T20 Match Latest Sports News

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह भारतीय फैंस की नजरों में विलेन बन चुके थे. इस गेंदबाज के पहले 3 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 37 रन बना चुके थे. लेकिन महज 6 गेंदों ने अर्शदीप सिंह को विलेन से हीरो बना दिया. अर्शदीप सिंह के लिए शुरूआत अच्छी नहीं, पहले ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने 14 रन बना डाले. इसके बाद भी अर्शदीप सिंह की गेंदों पर लगातार आसानी से रन बन रहे थे. साथ ही यह गेंदबाज लगातार फुलटॉस गेंद फेंक रहा था, कंगारु बल्लेबाज मनचाहा शॉट लगा रहे थे, लेकिन ओवर में अर्शदीप हीरो बन गए.

आखिरी 6 गेंदें, मैथ्यू वेड और फैंस की निगाहें अर्शदीप पर…

आखिरी 6 गेंदें बची थीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, कप्तान मैथ्यू वेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकीं थीं अर्शदीप सिंह… इस गेंदबाज के लिए मैच अच्छा नहीं गुजर रहा था, लेकिन आखिरी 6 गेंदों पर जो हुआ उसके बाद अर्शदीप सिंह हीरो बनकर उभरे. अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर करने आए. पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. तीसरे गेंद पर अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम का माहौल देखने लायक था, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम रहा था.

आखिरी 6 गेंदों ने अर्शदीप सिंह को बना दिया हीरो

भारत की जीत में रोड़ा बने मैथ्यू वेड पवैलियन का रूख कर चुके थे. अब आखिरी 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को 10 रन बनाने थे, यानी अर्शदीप सिंह की पहली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं बने. चौथी और पांचवीं गेंद पर 1-1 रन बना. भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी. आखिरी गेंद पर फिर सिंगल आया. भारत 6 रनों से मैच अपने नाम कर चुका था. पूरा स्टेडियम खुशी के मारे झूम उठा. इस तरह भारतीय टीम ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम किया. 19वें ओवर तक मुजरिम बने रहे अर्शदीप सिंह भारतीय फैंस की नजरों में हीरो बन चुके थे.

ये भी पढ़ें-

Gautam Gambhir: ‘लैपटॉप नहीं चला पाते और अंग्रेजी…; गौतम गंभीर ने बताया क्यों भारतीय कोच विदेशियों से हैं बेहतर

2024 T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप टीम में पक्की है जगह! बाकी 10 स्पॉट के 20 प्लेयर्स हैं दावेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button