खेल

Arshdeep Singh is being consider for test cricket Indian cricket team Border-Gavaskar Trophy report

Indian Test Team Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए बहुत अहम साबित हुए थे. अर्शदीप भारत के लिए लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं. अर्शदीप टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे. अब बाएं हाथ के पेसर को टेस्ट क्रिकेट में खिलाने पर विचार किया जा रहा है. 

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए भारत की टेस्ट टीम में लाने के बारे में सोचा जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए अर्शदीप से दिलीप ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने के लिए कहा गया है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया में एक सोर्स के हवाले बताया गया, “अर्शदीप ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंद को प्रभावशाली तरीके से मूव किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन के लिए उनके चांस बढ़ाने के लिए उन्हें 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के कुछ घरेलू रेड-बॉल गेम खेलने के लिए कहा जा सकता है.”

बता दें कि अर्शदीप ने भारत के लिए 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 15.60 की औसत से 10 विकेट लिए थे. 

भारत के लिए अब तक ऐसा रहा करियर 

अर्शदीप भारत के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि अब उन्हें वनडे क्रिकेट में भी आगे बढ़ाया जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए अर्शदीप को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए भी देखा जा रहा है. 

भारतीय पेसर ने अब तक 6 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल खेल लिए हैं. वनडे में उन्होंने 18.40 की औसत से 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19.10 की औसत से 79 विकेट झटक लिए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में अर्शदीप ने 49 अपने खाते में डाल लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Paris Olympics 2024 Football: ओलिंपिक 2024 गोल्ड की तलाश में फुटबॉल खिलाड़ी पहुंचे पेरिस, इन दिग्गजों पर रहेंगी नजरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button