विश्व

Artur Smolyaninov Rambo Of Russia Says He Feels Hatred For Russia

Russia-Ukraine: रूसी अभिनेता अर्तुर स्मोल्यानिनोव (Artur Smolyaninov) एक समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के पसंदीदा फिल्मी सितारों में से एक थे. अब इसी सितारे को रूस ने विदेशी एजेंट मान लिया है और उसे आपराधिक जांच का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें हमेशा से ही रूस के रेम्बो के रूप में जाना गया है. अब पुतिन के इस फेवरेट हीरो ने रूस के खिलाफ बयान जारी किया है. 

स्मोल्यानिनोव ने खुले तौर पर कहा है कि वह यूक्रेन की तरफ से लड़ने और रूसी सैनिकों को मारने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते नोवाया गजेटा को बताया कि वह रूसी पक्ष के लोगों से नफरत के अलावा कुछ नहीं महसूस करते हैं और अगर वह उस जमीन पर होते तो उन पर कोई दया नहीं करते. उन्होंने यह तक कह दिया कि उन्हें इस युद्ध में जाना पड़ा तो वह केवल यूक्रेन के लिए लड़ेंगे. 

रूस ने बताया विदेशी एजेंट 

हाल ही में रूस की जांच समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन ने आदेश दिया कि स्मोल्यानिनोव के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. स्मोल्यानिनोव के इंटरव्यू के कुछ दिनों बाद ही रूसी न्याय मंत्रालय ने अभिनेता को एक विदेशी एजेंट के रूप में वर्गीकृत किया. इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि उनका एक पूर्व सहयोगी रूसी पक्ष की तरफ लड़ने गया. 

news reels

कौन है अर्तुर स्मोल्यानिनोव

स्मोल्यानिनोव 2005 में आई एक रूसी फीचर फिल्म ‘देवयतया रोटा’ (9वीं कंपनी) के हीरो थे. फिल्म रूस-अफगान युद्ध पर आधारित थी. पुतिन को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी. उन्हें रूस का रेंबो भी कहा जाता था. दरअसल, रेंबो हॉलिवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की एक फिल्म सीरीज का नाम है. हालांकि अब सबकुछ बदल चुका है. एक्टर का देश निकाला हो चुका है. 

ये भी पढ़ें: 

बॉडीगार्ड के साथ घर पर थीं अफगान की पूर्व सांसद नबीजादा, हमलावरों ने गोलियों से भूना, गुटेरेस ने की जांच की मांग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button