मनोरंजन

Aruna Irani Opens Up On Her Extra Marrital Relation With Kuku Kohli And Her Marriage | Aruna Irani On Her Marriage: दोनों बार शादीशुदा मर्दों पर आया था अरुणा ईरानी का दिल, बोलीं

Aruna Irani On Her Marriage: लीजेंड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने अपनी निजी जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखा है और अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. इस दौरान अरुणा ईरानी ने इस दौरान अपनी शादी और लव अफेयर को लेकर भी बात की. अरुणा ईरानी ने बताया कि किसी शादीशुदा मर्द से प्यार करना आसान नहीं है. इसमें कई मुश्किलें सामने आती हैं. 

यहां बता दें कि करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस का नाम महमूद से जुड़ा था, उस समय वो शादीशुदा थे, बाद में एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक कुकू कोहली से शादी की और वो भी पहले से ही शादीशुदा थे. 

अरुणा ईरानी ने एएनआई से कहा, “जब आप एक शादीशुदा आदमी से शादी करते हैं तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है. जैसे आज (वर्तमान में), मेरी शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है. मैं शादीशुदा थी, लेकिन कोई नहीं जानता था कि मैं शादीशुदा हूं. अब, मुझे लगता है कि उसे (कुकू की पहली पत्नी को) कुछ समस्या थी, एक साल पहले उसकी मृत्यु हो गई. तब मैं हिम्मत से बात भी करती हूं, नहीं तो मैं कभी बात नहीं करती थी… क्योंकि मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी. कुकू कोहली के साथ मेरा अफेयर, मेरा रिश्ता किसी को चोट पहुंचाने या किसी को छीनने के लिए नहीं था. यह पहली बार है जब मैं कुकू कोहली के बारे में बात कर रही हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं उनके बारे में कभी बात नहीं कर सकती थी..इंडस्ट्री जानती थी कि मैं उनके साथ हूं, यहां तक कि पत्रकारों को भी पता था. एक व्यक्ति के लिए एक विवाहित पुरुष से शादी करना आसान नहीं है, मेरे पास कोई रिश्ता नहीं था इसी वजह से मेरा कोई बच्चा नहीं है.”

कुकू संग लिवइन में रहीं थी अरुणा ईरानी

ईटाइम्स से बात करते हुए, कुकू ने उसी पर टिप्पणी की, “देखो, ये सारी चीज तो होती रहती है हमारे इंडस्ट्री में. हम एक साथ काम करते हैं, विचारों का आदान-प्रदान करते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि वे शुरू में लिव-इन रिलेशनशिप में थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां उनके प्रति स्वीकार कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कभी मौका ही नहीं आया.”

वहीं इस पर अरुणा ईरानी ने कहा, “उसने मुझे यह भी नहीं बताया कि जब हम मिले थे तो वह शादीशुदा था और इस तरह मुझे उससे प्यार हो गया. इसलिए हमारे रिश्ते के बारे में बात करना अच्छा नहीं लगा क्योंकि वह पहले से ही एक पत्नी और बेटियों के साथ शादीशुदा था. अब मैं मैं इसके बारे में बात कर रही हूं क्योंकि उनकी पहली पत्नी का कुछ महीने पहले निधन हो गया.”

यह भी पढ़ें- शादीशुदा Mehmood के करीब आने लगीं थी Aruna Irani, बताया- कैसे इस रिश्ते ने बनाया और बिगाड़ा उनका करियर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button