मनोरंजन

Ashutosh Gowariker extends special invitation to PM Narendra Modi for son Konarks wedding on 2nd March

Ashutosh Gowarikar Invites PM Modi For Son’s Marriage: फिल्म मेकर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर अपने बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी कर रहे हैं. आशुतोष ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है. वे पूरी फैमिली के साथ पीएम मोदी को बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे.

एक सूत्र ने बताया कि गोवारिकर का परिवार पीएम मोदी की लीडरशिप और विरासत का बड़ा फैन है और ये न्योता उनके सम्मान में दिए जाने का सबूत है. इस शादी में फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. इसके अलावा देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन और नेता भी कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद देने के लिए शिरकत करेंगी.

कौन हैं आशुतोष गोवारिकर की होने वाली बहू?
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर 2 मार्च को शादी कर रहे हैं. वे मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में नियति कनकिया संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. नियति कनाकिया बिजनेसमैन और रियल स्टेट डेवलपर राशेस बाबू भाई कनाकिया की बेटी हैं. कोणार्क सोशल मीडिया पर अक्सर नियति के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं.


कोणार्क ने दिखाई शादी की तैयारियों की झलक
कोणार्क ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को शादी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी थी. क्लिप में कोणार्क और उनकी मंगेतर नियति कनकिया ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे. वहीं एक और पोस्ट में दोनों एक डांस के लिए प्रैक्टिस करते भी दिखे थे. कोणार्क ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो शादी की तैयारियों में साथ देने के लिए दोस्तों का धन्यवाद देते नजर आए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘नियति और मैं दोस्तों के एक शानदार ग्रुप से घिरे होने के लिए आभार जताते हैं. शादी की तैयारियों में उन्होंने हमारा सपोर्ट किया.’

कोणार्क की एजुकेशन और करियर के बारे में
कोणार्क अमेरिका के बोस्टन स्थित एमर्सन कॉलेज (2012) से फिल्म डायरेक्शन और सिनेमाटोग्राफी में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. साल 2013 में कोणार्क ने फिल्म इंडस्ट्री में एक सहायक निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया और आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस में शामिल हुए. उन्होंने ‘एवरेस्ट’ और ‘मोहनजो दारो’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया. कोणार्क ‘तुलसीदास जूनियर’ का सह-निर्माण भी कर चुके हैं, जिसने 64वें भारतीय नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म (हिंदी) का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें: ‘मुझे और गोविंदा को कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता’, तलाक की खबरों के बीच सुनीता का वीडियो वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button