भारत

PM Modi Speech: Nagaland Tripura Meghalaya Election Result 2023 Congress TMC NPP

Election Result 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव परिणाम के बाद गुरुवार (2 मार्च) को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीनों राज्यों की जनता का आभार जताया और विपक्षी दलों पर जमकर तीर चलाए. साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत के मंत्र बताए. 

पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ विशेष शुभचिंतक हैं. उन्हें सोचकर पेट में दर्द होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है. मैं ज्यादा टीवी नहीं देख पाता हूं लेकिन मैंने अभी देखा नहीं है कि ईवीएम पर कोई गाली शुरू हुई है या नहीं. मैं हर शुभचिंतक को बीजेपी की सफलता का रहस्य बताना चाहता हूं. बीजेपी की जीत का रहस्य है त्रिवेणी…यानि तीन धाराओं का संगम. पहला है बीजेपी सरकार का कार्य. दूसरा है बीजेपी सरकार की कार्य संस्कृति. तीसरी है बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सेवा भाव. ये तीनों मिलकर बीजेपी की शक्ति को 1+1+1 यानि 111 गुना बढ़ा देते हैं.”

‘मर जा मोदी’
पीएम मोदी ने कहा कि जहां एक तरफ लोग मेरी कब्र खोदने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी बढ़ती जा रही है. कुछ लोग बईमानी भी कट्टरता से करते हैं. य़ह कहते हैं कि मर जा मोदी. देश कह रहा है कि मोदी मत जा. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने छोटे दलों के प्रति नफरत दिखा दी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि यह तो छोटे राज्य हैं. यह यहां के लोगों का अपमान है. कांग्रेस की यह ही नफरत उन्हें इलेक्शन में डुबोने जा रही है. 

अल्पसंख्यकों को लेकर पीएम मोदी क्या बोले?
पीएम मोदी ने कहा कि  सालों से अल्पसंख्यकों के मन में बीजेपी को लेकर डर बैठाया गया लेकिन गोवा के लोगों ने दिखा दिया कि ऐसा नहीं है. नगालैंड में ईसाई लोगों के वोटों ने भी यह साबित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जनता देख रही कि कैसे राजनीतिक दल बीजेपी को बाहर करने के लिए क्या-क्या कर रही है. एक राज्य में कुश्ती तो दूसरे में दोस्ती.. केरल में कांग्रेस औऱ लेफ्ट एक दूसरे के खिलाफ होने का नाटक करती है तो यहां साथ मिलकर चुनाव लड़ती है. 

‘लहूलहान हो जाता था’
पीएम मोदी ने दावा किया कि एक समय यहां चुनाव होते तो कोई चर्चा नहीं होती थी. बात होती भी थी तो सिर्फ हिंसा की होती थी. साल 2014 के पहले पूर्वोत्तर बंद और आतंकवाद के लिए जाना जाता था  उन्होंने लेफ्ट की पिछली सरकार का नाम लिए बिना कहा कि त्रिपुरा में पहले किसी दूसरी पार्टी का झंडा नहीं लगाने दिया जाता था. ऐसा होता तो राज्य में लहूलहान हो जाता था.

उन्होंंने आगे कहा कि यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है. अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर. यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि मैंने बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता.

‘कांग्रेस देखने को नहीं मिलती’  
पीएम मोदी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नार्थ ईस्ट अब शांति के लिए जाना जाता है. हमने सड़कों का जाल बिछाया. कांग्रेस कही देखने को नहीं मिलती है. जमीन खिसक गई लेकिन बुद्धि नहीं आई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button