मनोरंजन

Mahesh Anand Bollywood famous villain death caree love life know shocking story

Bollywood Villans Story: बॉलीवुड में जितना नाम और शोहरत हीरो को मिलती है उतना क्रेज दर्शकों में विलेन को लेकर भी रहता है. एक ऐसे ही एक्टर की कहानी आज बताएंगे जिसने ना सिर्फ अपने खूंखार अंदाज से दर्शकों को स्क्रीन पर डराया बल्कि उसकी निजी जिंदगी भी उतनी ही अचरज भरे वाकयों से भरी हुई है. इस एक्टर ने पांच बार शादी की लेकिन सच्चे प्यार की तलाश नाकाम ही रही.

बतौर डांसर शुरू हुआ था महेश आनंद का करियर

आज बात कर रहे हैं एक्टर महेश आनंद की. महेश आनंद को नाम से भले ही ज्यादा लोग ना जानते हों लेकिन स्क्रीन पर देखते ही उन्हें हर कोई पहचान जाता था. महेश ने फिल्मों में ज्यादा ग्रे शेड और निगेटिव किरदार ही निभाए थे. उन्होंने करियर की शुरुआत एक डांसर के तौर पर की थी. वो कई फिल्मों में बैक स्टेज डांसर के तौर पर कई स्टार के साथ दिखाई दिए. साल 1984 में फिल्म ‘करिश्मा’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाले महेश का निधन साल 2019 में हो गया था.

इस एक्टर संग हुई थी महेश की लड़ाई

महेश आनंद को आखिरी बार गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था. कहा जाता है कि एक बार महेश और अक्षय कुमार के बीच हाथापाई तक हो गई थी. खबरों के मुताबिक एक पार्टी में महेश ने एक महिला से बदसलूकी कर दी थी जिससे गुस्साए अक्षय उनके साथ भिड़ गए थे. वहीं महेश आनंद ने एक बार फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने भाई पर ही छह करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगाए थे. खास बात ये कि तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले इस एक्टर के पास आखिरी वक्त में पानी खरीदने का भी पैसा नहीं था.

पांच शादियों के बाद भी नहीं मिला सच्चा प्यार

महेश आनंद की लव लाइफ को भी लेकर काफी चर्चाएं होती रही हैं. महेश ने एक के बाद एक पांच बार शादी की थीं. महेश ने पहली शादी एक्ट्रेस रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से की थी. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी मिस इंडिया इंटरनेशनल मारिया एरिका डिसूजा के साथ की थी. साल 1992 में मधु मल्होत्रा से तीसरी और फिर 2000 में एक्ट्रेस उषा बाचानी से चौथी शादी रचाई थी.

तीन दिन तक घर में सड़ी थी लाश

महेश आनंद ने पांचवीं शादी रशियन महिला लाना के साथ की थी. धीरे-धीरे काम की तंगी शुरु हुई तो महेश आनंद शराब के नशे में डूब गए और एक वक्त ऐसा आया की ये एक्टर पाई-पाई को मोहताज हो गया. साल 2019 में एक्टर की घर के अंदर ही मौत हो गई थी और तीन दिन बाद उनके निधन का पता चल पाया था.

ये भी पढ़ें-

हार्ट शेप ब्लैक गाउन में सारा अली खान ने कराया हुस्न का दीदार, अदाओं ने लूटा फैंस का करार

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button