मम्मी-पापा माफ करना, नौकरी नहीं मिल रही; लिखा सुसाइड नोट और लगा ली फांसी – Hindi News | Lucknow student committed suicide for civil services not pass exam getting job


सांकेतिक तस्वीर
राजधानी लखनऊ में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. युवक के शव के पास ही एक सुसाइड नोट मिला है. अपने मम्मी-पापा को संबोधित इस सुसाइड नोट में लिखा है कि काफी प्रयास के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में वह तंग आ चुका है. फिर उसने लिखा है कि मुझे माफ करना और फांसी के फंदे पर झूल गया. मकान मालिक ने कमरे से बदबू और खून बहता देख पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
आशंका है कि युवक ने दो दिन पहले सुसाइड की होगी. दरअसल उसकी बॉडी बुरी तरह से अकड़ गई थी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान सीतापुर के निजामपुर डिघवा में रहने वाले रोहित कुमार पुत्र चंद्रभान के रूप में हुई है. वह यहां मड़ियांव आकजू नगर मोहिबुल्लापुर एसटीपी में किराए का घर लेकर रह रहा था और यहीं से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था.
तीन महीने से किराए पर रह रहा था युवक
उसकी मकान मालकिन आशा देवी ने पुलिस को बताया कि रोहित तीन महीने पहले ही उनके मकान में रहने के लिए आया था. यहां वह ऊपर वाले कमरे में रहता था. दो दिन से उसकी हलचल नहीं मिल रही थी तो वह बुधवार को उसे देखने के लिए ऊपर आईं. यहां देखा तो कमरे से खून बहकर बाहर की ओर आ रहा था. शक होने पर उन्होंने कमरे में झांक कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों की मौजूदगी में ही बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस के मुताबिक शव के पास मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि कई अटेंम्प्ट के बाद जब उसे सफलता नहीं मिली तो वह अपनी जिंदगी से निराश हो गया था. इसी डिप्रेशन की वजह से उसने सुसाइड किया है.