टेक्नोलॉजी

Amitabh Bachchan Asked Elon Musk You Are Returning Blue Tick To People For Free | Elon Musk से खफा हुए बिग-बी, कहा

Amitabh Bachchan: ट्विटर किसी को समझे ही नहीं आ रहा है… जी हां, ऐसा इसलिए क्योकि मस्क अचानक कोई फैसला लेते हैं और अचानक ही उससे U-टर्न मार लेते हैं. हाल ही में उन्होंने प्लेटफार्म से लिगेसी यानि फ्री वाले ब्लू टिक हटा दिए थे. इसके चलते लाखों लोगों का ब्लू टिक अकाउंट से हट गया था. कंपनी की ओर से कहा गया कि यदि अब अगर किसी को ब्लू टिक चाहिए तो उसके लिए पैसे भरने होंगे. इस पूरे वाकया में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का भी ब्लू टिक गायब हो गया था. हालांकि इसके बाद एक्टर ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया ताकि फेक अकाउंट से उनकी पहचान अलग हो सके. सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी बिग-बी को फौरन ब्लू टिक नहीं मिला था जिसके बाद उन्होंने मस्क से एक खास अंदाज में ब्लू टिक देने की रिक्वेस्ट की थी.

खैर जैसे-तैसे उन्हें शाम तक ब्लू टिक मिल गया था. ब्लू टिक मिलने के बाद अमितभ बच्चन ने एलन मस्क का धन्यवाद भी किया. लेकिन कल दोपहर ट्विटर ने एक ऐसी चीज की जिससे बिग-बी नाराज हो गए. न केवल बिग-बी बल्कि अन्य लोगों की भी यही शिकायत रही है. दरअसल, ट्विटर ने कल उन सभी लोगों को ब्लू टिक वापस लौटा दिया जिनके अकाउंट पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. साथ ही कुछ मरे हुए लोगों के भी अकाउंट को चेकमार्क वापस दे दिया गया है. ये खबर सुनते ही बिग-बी मस्क से ख़फ़ा हो गए और उन्होंने एक मजेदार ट्वीट किया.

खेल खतम, पैसा हजम?

दरअसल, अमिताभ बच्चन ट्विटर ब्लू के लिए पैसे भर चुके थे और उनके पैसे भरने के बाद ही ट्विटर ने ब्लू टिक लौटना शुरू किया था. ट्विटर ने प्रियंका चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत, सिद्धार्थ शुक्ला आदि कई लोगों को ब्लू टिक फ्री में लौटा दिया. ये देखकर बिग-बी ने ट्वीट किया और लिखा-

सिर्फ इन्हें दिया जा रहा है ब्लू टिक !

ब्लू टिक केवल उन लोगों को लौटाया जा रहा है जिनके अकाउंट पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ऐसा ही कुछ है. 

यह भी पढ़ें: Vivo Y78+ : 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वीवो का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इतनी है कीमत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button