विश्व

France Annecy Knife Attack Suspect Charged With Attempted Murder

France News: फ्रांस के अनेसी शहर में छोटे बच्चों पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध के खिलाफ शनिवार (10 जून) को हत्या के प्रयास का प्रारंभिक आरोप तय किया गया. अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस बर्बर हमले को अंजाम देने वाला 31-वर्षीय संदिग्ध शख्स सीरियाई शरणार्थी और स्वीडन का स्थायी निवासी है. सुरक्षा कारणों से आरोपी का नाम जारी नहीं किया गया है. 

सरकारी वकील लाइन बोननेट-मैथिस ने इस घटना को लेकर बताया कि आरोपी को शनिवार को अनेसी शहर में न्यायाधीशों के सामने पेश किया गया और आरोप तय किए गए. उसे आगे की जांच के लिए हिरासत में रखा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की तीन साल की बेटी भी है और उसकी पत्नी स्वीडन में रह रही है. 

चार देशों के बच्चों पर हुआ हमला 

गौरतलब है कि आठ जून (गुरुवार) को एक शख्‍स ने तालाब के किनारे पार्क में खेल रहे बच्‍चों पर चाकू ने हमला कर दिया था. इस घटना में छह बच्‍चे सहित कुल सात लोग घायल हुए थे, जो अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. हमले के शिकार मासूम बच्चे चार अलग-अलग देशों- फ्रांस, ब्रिटेन, नीदरलैंड और पुर्तगाल के हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों पर हमला करने वाले संदिग्ध को लेकर दावा किया गया था कि वह मानसिक रूप से बीमार है, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद पाया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है. हालांकि, अभी तक हमलावर की मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस बात की जांच अब भी की जा रही है कि उसने मासूम बच्चों को अपना निशाना क्यों बनाया. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 9:45 बजे के करीब तालाब के पास बने पार्क में बच्‍चे खेल रहे थे. तभी आरोपी अचनक वहां पहुंचा. उसके हाथ में चाकू था. उसने बिना सोचे-विचारे बच्‍चों पर अंधाधुन चाकू से हमला कर दिया. छह बच्‍चे इस घटना में घायल हो गए. उसे रोकने के प्रयास में एक अन्‍य व्‍यक्ति भी घायल हो गया. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था. 

ये भी पढ़ें: Somalia Explosion: सोमालिया में हुए भीषण विस्फोट में 27 लोगों की मौत, मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button