Athiya Shetty And KL Rahul First Wedding Anniversary Couple Shared their Unseen Wedding Moment

Athiya-Rahul 1st Wedding Anniversary: सुनील शेट्टी की लाडली और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी आज के ही दिन यानी 22 जनवरी को पिछले साल केएल राहुल संग शादी के बंधन में बंधी थी. आथिया और राहुल ने सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर एक ग्रैंड वेडिंग में सात फेरे लिए थे. आज कपल अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहा है. इस खास दिन पर आथिया ने अपनी शादी की वीडियो पोस्ट की है.
आथिया-केएल राहुल की शादी को पूरा हुआ 1 साल
आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. ये वीडियो आथिया और राहुल की वेडिंग की है, जिसमें उनकी शादी के सभी मोमेंट्स को कैप्चर किया गया है. वीडियो में आथिया और राहुल के हर उस फंक्शन को दिखाया गया है जो उनकी शादी में हुए थे. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है. खास बात ये है कि इस गाने को केएल राहुल ने अपनी आवाज दी है.
शादी की पहली एनिवर्सरी पर कपल ने शेयर की खूबसूरत वीडियो
इस वीडियो की शुरुआत में आथिया दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. इसके बाद वो अपने भाई अहान शेट्टी के साथ एंट्री करती हैं और सामने खड़े उनके दुल्हे राजा केएल राहुल उन्हें निहारते नजर आ रहे हैं. मंडप में आने के बाद राहुल अपनी दुल्हन आथिया को सीने से लगा लेते हैं. दोनों का ये मोमेंट बेहद प्यारा लग रहा है.
वीडियो में आगे दोनों के हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत फंक्शन की झलक देखने को मिल रही है. इस दौरान राहुल आथिया के लिए डांस करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी हल्दी सेरेमनी में दोनों एक दूसरे को हग कर प्यार लुटाते भी दिखे हैं. इस वीडियो में कपल की शादी के सभी खूबसूरत पलों को कैद किया गया है. जो देखने में वाकई काफी ड्रीमी लग रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘तुम्हे पाना घर आने जैसा है. बता दें कि, आथिया ने क्रिकेटर केएल राहुल से 3 साल डेट करने के बाद शादी की है.
इस फिल्म से आथिया ने किया था एक्टिंग डेब्यू
आथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म हीरो से की थी. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य पंचोली नजर आए थे. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ‘मोटीचूर चकनाचूर’, मुबारकां और नवाबजादे में भी नजर आईं हैं. फिलहाल आथिया के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है और वो फिल्मों से दूरे हैं.
यह भी पढ़ें: Devara part 1 New Release Date: जूनियर NTR की Devara की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, इस बड़ी वजह से मेकर्स ने लिया फैसला