खेल

KL Rahul Athiya Shetty Goes Out On 1st DINNER DATE After Wedding Photo Goes Viral On Social Media

Rahul-Athiya Viral Photo: पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी हुई. दोनों की शादी में कई मशहूर चेहरे नजर आए. बहरहाल, सोमवार को दोनों कपल पहली बार सार्वजनिक तौर पर साथ दिखे. दरअसल, केएल राहुल और आथिया शेट्टी डिनर डेट के लिए बाहर निकले थे. इस दौरान दोनों कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए. साथ ही दोनों ने पोज भी दिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

बहरहाल, केएल राहुल और आथिया शेट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी नागपुर के लिए एकसाथ मुंबई से जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से केएल राहुल करेंगे वापसी

गौरतलब है कि 23 जनवरी को मुंबई के खंडाला इलाके में केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. बहरहाल, केएल राहुल शादी के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. केएल राहुल उस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, अब भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है. नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. जबकि सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Watch: झारखंड के मां देवड़ी मंदिर में दिखे एमएस धोनी, भीड़ में ऐसे चुपचाप खड़े आए नजर, वीडियो वायरल

David Warner: डेविड वॉर्नर को सता रहा है टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने का डर! बोले- ‘अगले 5 से 10 साल में…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button