athiya shetty pregnancy diet homemade decaf lemon ice tea doodhi flaunts baby bump with kl rahul in new photo

Athiya Shetty Pregnancy: सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों अपना प्रेगनेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पहले बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें इनके पति केएल राहुल भी उनके साथ नजर आए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी डाइट शेयर की है. वहीं उनकी एक बार फिर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो सामने आई है.
अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रेग्नेंसी डाइट शेयर की हैं. उन्होंने दो फोटोज पोस्ट की हैं, पहली तस्वीर में मिक्स डिश दिखाई दे रही है. इसपर लिखा है- ‘सोल फूड, पचाई पुली रस्म, आलू शेड्डो, दूधी, ब्राउन राइस, मूंग दाल.’ दूसरी फोटो शेयर करते हुए अथिया ने लिखा- ‘घर का बना डिकैफिनेटेड लेमन आइस टी.’
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं अथिया शेट्टी
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने अपनी ऑस्ट्रेलिया वेकेशन से फोटोज पोस्ट की है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में क्रिकेटर ने खाने-पीने से लेकर बीच तक की झलक दिखाई है. एक तस्वीर में उनके साथ आथिया दिखाई दे रही हैं. व्हाअट टीशर्ट के साथ मल्टीकलर स्वेटर पहने एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. इस दौरान वे हाथ में चाय का कप लिए मुस्कुराती नजर आईं. वहीं पति केएल राहुल उन्हें प्यार से निहारते दिखाई दिए. इस दौरान क्रिकेटर व्हाइट शर्ट और बेज पैंट पहने दिखे. इन तस्वीरों के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- ‘ऑस्ट्रेलिया के लेफ्टओवर.’
पिछले साल एक्ट्रेस ने अनाउंस की थी प्रेगनेंसी
बता दें कि अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर 2024 को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में बहुत जल्द आ रहा है.’
ये भी पढ़ें: Daaku Maharaj Box Office Collection: ‘गेम चेंजर’ को धूल चटा रही ये तेलुगु फिल्म, दो दिन में छाप लिए इतने नोट