Kapil Dev on Jasprit Bumrah ruled out of 2025 ICC Champions Trophy here know latest sports news

Kapil Dev on Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब सवाल है कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का क्या होगा? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने. कपिल देव ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय टीम पर कितना असर होगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास क्या-क्या विकल्प हैं?
‘आप एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं रह सकते. यह कोई बैडमिंटन या टेनिस…’
कपिल देव ने कहा कि टीम को जीतना पड़ेगा, आप एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं रह सकते. यह कोई बैडमिंटन या टेनिस नहीं है. हम कभी नहीं चाहते कि हमारे बड़े खिलाड़ी चोटिल हो जाएं, लेकिन अगर चोटिल हो जाएं तो आप क्या कर सकते हो? भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं, अच्छी क्रिकेट खेलो… मैं भारतीय टीम तो जीतते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन अगर कोई दूसरी टीम भी अच्छी क्रिकेट खेले तो आपको तारीफ करनी चाहिए.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | On Indian fast bowler Jasprit Bumrah ruled out of 2025 ICC Champions Trophy due to lower back injury, former Indian cricketer Kapil Dev says, “… The team has to win, not an individual. This is not badminton or tennis… We never want our leading… pic.twitter.com/PEogMi66uc
— ANI (@ANI) February 14, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है?
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा. वहीं, भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
WPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपना जलवा, दर्शकों को झूमने कर दिया मजबूर