विश्व

Atiq Ahmed Murder Mafia Of Prayagraj Chakia Viral In Bahrain Mp Statements

Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद की हत्या को एक हफ्ता बीत चुका है. 4 दशक से ज्यादा तक उसके खौफ का गवाह रहा प्रयागराज शांत है. यही नहीं, प्रयागराज में उसका गढ़ कहे जाने वाली चकिया में भी जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है लेकिन सात समंदर पार उसकी मौत पर रूदाली हो रही है. एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा शुरू हो गया है. पाकिस्तान में तो अतीक की मौत पर जहरीली तकरीरें जारी ही थीं लेकिन अब इसकी आवाज बहरीन से सुनाई दी है.

बहरीन के दो सांसदों ने अतीक की मौत पर जहरीली बयानबाजी की है. बहरीन के इन सांसदों को अतीक और अशरफ की मौत में भारत के मुसलमानों पर अत्याचार नजर आने लगा और इन्हें भारतीय मुसलमानों की फिक्र सताने लगी.

बहरीन के सांसदों को अतीक में नजर आया मुस्लिम एजेंडा

बहरीन के सांसद अहमद कराता ने कहा, “अतीक अहमद और उसका भाई पुलिस हिरासत में थे. पुलिस की मौजूदगी में चरमपंथी लोगों ने उनकी हत्या कर दी. यह बहुत ही निंदनीय है. हम बहरीन और खाड़ी में भारतीय लोगों के साथ पूरे सम्मान के साथ पेश आते हैं. दूसरी तरफ भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है, वो ठीक नहीं है. मुसलमानों के साथ हो रहे खून-खराबे को रोकने के लिए फैसले लेने ही होंगे.”

अहमद कराता अकेले नहीं हैं. उनके जहीरीली बयानों पर एक दूसरे सांसद जमील मुल्ला भी साथ दिया है. जमील मुल्ला ने कहा, पूर्व विधायक अतीक अहमद ने एक महीने पहले शिकायत की थी कि पुलिस से उनकी जान को खतरा है और हमने पुलिस की मौजूदगी में उनकी हत्या को देखा है. 

जमील मुल्लो यही नहीं रुके, उन्हें तो अतीक अहमद में पीड़ित और शोषित मुसलमान नजर आने लगा. ऐसा लगता है कि माफिया के काले अतीत का उन्हें कुछ पता ही नहीं है. 

भारत विरोधी ताकतें लग गईं एजेंडे पर

इन दो बयानों से ये तो साफ हो गया है कि अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को कम्युनल ताकतें भारत विरोधी रंग देने में जुटी हैं. 

पड़ोसी पाकिस्तान में भी अतीक और अशरफ की मौत पर जहर उगला जा रहा है. ये अलग बात है कि पाकिस्तान की जनता के पास रोटी के लाले हैं. ऐसे में वह अतीक-अशरफ की मौत पर कट्टरपंथियों के बुलावे के बावजूद सड़क पर निकलने के बजाय आटे और दाल का जुगाड़ करने में लगी है.

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में छिपा है अतीक का सबसे खास गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल मर्डर में बम फेंकता आया था नजर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button