Atishi vehicle stopped by Delhi Police AAP leaders slept on road says Mr Modi shoot us |

Atishi Allegations On Delhi Police: दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर बवाल नहीं थम रहा है. अब दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की तीखी बहस का एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि कार में बैठी आतिशी उतरती हैं और बाहर खड़े पुलिस वाले से बहस करने लगती हैं. आतिशी काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं. पुलिस वाले से सीधे कह रही हैं कि आप गाड़ी में बैठ जाइए.
आप नेताओं ने कहा – हमें गोली मार दो
अतिशी और पुलिस वाले के बीच चल रही बहस के बीच गाड़ी में बैठे दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक के साथ आप नेता आदिल खान उतर कर जमीन पर लेट जाते हैं.
इस दौरान आतिशी जोर-जोर से पुलिसवाले से कहती हुई दिखाई देती हैं कि मुझे घर जाना है। इस बीच आप नेता जो जमीन पर लेटे हुए रहते हैं वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि गोली मारो न.
आतिशी ने पोस्ट किया वीडियो
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर यह वीडियो पोस्ट भी किया है. पुलिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खान और मैं शांतिपूर्वक मेरे आवास की ओर जा रहे थे. हमें कार में देखकर दिल्ली पुलिस ने हमारी कार रोक दी. ये कैसी तानाशाही है. अब विपक्षी नेताओं को उनके पार्टी कार्यालय में जाने की नहीं मिलेगी इजाजत. अब हमें दिल्ली की सड़कों पर आजादी से घूमने की इजाजत नहीं मिलेगी.
वहीं, इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के द्वारा भी पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा गया की पीएम मोदी आप को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते हैं, इसलिए पुलिस जगह-जगह रोक रही है.
‘चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत’
आतिशी ने कहा कि ये चाहते हैं कि हमें डिटेन कर लिया जाये ताकि हम चुनाव प्रचार ना कर सकें. हमारा पार्टी ऑफिस सीज कर दिया गया है. हम चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत करेंगे. और कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि हमें इस तानाशाही को हराना है, जहां जहां आप सब की जिम्मेदारी लगी है, वहां जाकर चुनाव प्रचार करें.