Auraiya: नहीं जाना ससुराल… 6 महीने से मायके में थी, भाई ने गला दबा की हत्या | Auraiya news brother murdered sister refusing go to her in-laws’ house Police registered case-stwma


मृतका पारुल का फाइल फोटो.
उत्तर प्रदेश के औरैया से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपनी विवाहिता बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी भाई ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही. पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
आरोपी भाई ने अपना जुर्म कुबूल किया है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी भाई अपनी सगी बहन से उसकी ससुराल न जाने से नाराज चल रहा था. वह करीब 6 महीने से अपनी ससुराल में नहीं रह रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का पति मौके पर पहुंच गया है.
भाई ने पुलिस को दी झूठी सूचना
घटना औरैया जिले की बिधुना कोतवाली इलाके के गांव बड़े पुरवा की है. पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले गौरव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन पारुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लिया. मृतका पारुल के गले में संदिग्ध चोट के निशान होने पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब जांच कर मृतका के भाई से सख्ती से पुछताछ की तो मामला सामने आया.
ये भी पढ़ें
भाई ने की गला दबाकर बहन की हत्या
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि पारुल की हत्या उसके सगे भाई गौरव ने गला दबाकर की थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पारुल की शादी साल 2019 में सुनील कुमार के साथ हुई थी. शादी के बहन ने एक लड़के को जन्म दिया. शादी के बाद दोनों विवाद रहता था. बीते वर्ष 20 अक्टूबर को पारुल अपनी ससुराल से मायके आकर रहने लगी.
भाई के समझाने पर भी नहीं मान रही थी बहन
मृतका के पति सुनील ने बताया कि मैंने पारुल को घर भेजने के लिए कई बार अपने साले गौरव से कहा था. गौरव ने कई बार बहन को समझाया लेकिन वह नहीं मानी. वह अपने मन की करती रही. वह मनमर्जी से आती और जाती रही. गौरव ने अपनी बहन को ससुराल जाने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह जाने के लिए राजी नहीं हुई. इस बात को लेकर दोनों भाई-बहन में विवाद हो गया. गुस्से में आकर गौरव ने अपनी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी.