खेल

AUS vs SCO 1st T20I Australia Travis Head world record of most runs in powerplay

Travis Head World Record: तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम स्कॉटलैंड के दौरे पर मौजूद है. सीरीज का पहला मुकाबला काफी धमाकेदार रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 गेंदों में 155 रन बनाकर जीत हासिल की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 25 गेंदों में 320 के स्ट्राइक रेट से 80 रन स्कोर किए, जिसमें 12 चौके और 05 छक्के शामिल रहे. इस पारी के साथ हेड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. 

हेड ने अपनी पारी में शुरुआती 73 (22 गेंद) रन पावरप्ले के अंदर बनाए, जिसके साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले पावरप्ले के अंदर सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम पर दर्ज था. स्टर्लिंग ने 2020 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले की पावरप्ले के अंदर 25 गेंदों में 67 रन स्कोर किए थे. 

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर 

टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113/1 रन बनाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 102/0 रन बनाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया ने बहुत आसानी से जीता मैच

गौरतलब है मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 154/9 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर आए मुन्से ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 156 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 39 रन स्कोर किए. बाकी जोश इंग्लिश ने 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27* रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

Paris Paralympics 2024: सातवें दिन भारत के लिए हुई मेडल की बरसात, नरेंद्र मोदी ने दी बधाई; जानें क्या बोले पीएम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button