मनोरंजन

Rani Mukerji revealed Yash Raj Films suffered a commercial setback before pathaan but aditya chopra was stable | Pathaan के पहले ‘यशराज फिल्म्स’ झेल रही थी आर्थिक मार, Rani Mukerji ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं

Rani Mukerji on Pathaan: कोरोना का दौर कुछ ऐसा था जब फिल्म इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा फाइनेंशियल असर पड़ा था. पैनडेमिक खत्म होने पर सारे काम फिर से शुरू हुए लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलना लगभग बंद हो गई थीं. अगर बात यश राज फिल्म्स बैनर की करें तो इसमें बनने वाली बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. इस बात को यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा की वाइफ रानी मुखर्जी ने भी माना है. उन्होंने बताया कि अगर फिल्म पठान हिट नहीं होती तो कंपनी का बहुत बुरा हाल होता.

फिल्म पठान को 250 करोड़ के आस-पास के बजट में बनाया गया था. अगर ये फिल्म हिट ना होती तो लोगों की उम्मीदें लगभग खत्म हो रही थी कि दोबारा बॉलीवुड अब कभी उभर पाएगा. रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कुछ खुलासे कंपनी और दूसरी चीजों को लेकर किया है.

रानी मुखर्जी ने दिया यश राज फिल्म्स को लेकर बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक,  रानी मुखर्जी ने कहा, ‘आदि (आदित्य चोपड़ा) ने पैनडेमिक के दौरान कई फिल्मों की रिलीज को रोका, वो नहीं चाहते थे कि फिल्में फ्लॉप हों. कई लोगों ने उन्हें उन फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने की राय दी लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा. मैं उस दौर में अपने पति को देखा वो कितने शांत और सुलझे हुए थे. वो कहते थे ये फिल्में थिएटर्स के लिए बनाई गई हैं और उसी में रिलीज करूंगा. ओटीटी के लिए उन्हें ढेरों पैसा ऑफर होता था लेकिन उनका विश्वास था कि जो फिल्म वो थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं वो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी.’

रानी ने आगे कहा, ‘पैनडेमिक में पूरी-पूरी रात वो प्लान बनाया करते थे, उनका दिमाग अपनी कंपनी को डूबने से बचाना था. कंपनी से जुड़े बहुत लोग डिप्रेशन में थे लेकिन मेरे पति ने धैर्य बनाए रखा. फिर वो समय आया कि ‘पठान’ रिलीज हुई और उसके कलेक्शन ने कंपनी को फिर से खड़ा कर दिया. मैं अपने पति के धैर्य को सलाम करती हूं. फिल्म मेकर को ये विश्वास होना चाहिए कि वो क्या बनाता है. पठान उस टेस्ट में पास हुई. इसने सिनेमा के रास्ते को फिर से खोल दिया.’

जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. उसके पहले ‘सम्राट पृथ्वीराज’ समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan Viral Photos: ‘आदिमानव’ बन आमिर खान ने लिया ‘भयानक’ अवतार, फैंस ने पूछा-‘फिल्म आ रही है या सिर्फ…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button