खेल
PHOTOS: जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने वीरेंद्र सहवाग ने कहे दी ऐसी बात, जिसके बाद चारो तरफ हो गया था सन्नाटा

सहवाग ने आगे बताया, “शोएब अख्तर ने अराउंड द विकेट आकर बाउंसर्स मारनी शुरू कीं और हर गेंद के बाद बोले हुक मारके दिखा, हुक मारके दिखा. एक ओवर के मुझे लगा कि इसने यही बॉलिंग डालनी तो मैंने बोला कि वो तेरा बाप (सचिन तेंदलुकर) खड़ा है नॉनस्ट्राइकर एंड पर, उसको बोल वो मारके दिखाएगा.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)