Australia vs India 3rd Test Jasprit Bumrah Akash Deep stop follow on India trail by 193 runs ind vs aus gabba test

IND vs AUS 3rd Test, Jasprit Bumrah, Akash Deep: जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप, ये वो नाम हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसक सालों नहीं भूल पाएंगे. इन दोनों गेंदबाजों ने बल्ले से वो काम किया, जिसे दुनिया भी सालों याद रखेगी. तीन साल पहले ऋषभ पंत ने गाबा में कंगारुओं का घमंड तोड़ा था. आज बुमराह और आकाशदीप ने उनका हौसला तोड़ा है.
हुआं यूं कि गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत ने 213 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. यहां से भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आग उगल रहे थे. फिर भी बुमराह और आकाशदीप चट्टान की तरह डटे रहे और नामुमकिन से लग रहे काम को मुमकिम कर दिखाया. इन दोनों ने चौथे दिन 54 गेंद में 39 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ फॉलोऑन को टाला बल्कि भारत की हार को भी लगभग टाल दिया.
बुमराह और आकाशदीप के सामने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने अपने तमाम हथियार आजमा लिए, लेकिन इन दोनों के जज्बे के सामने उनकी एक न चली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नाथन ल्योन से गेंदबाजी कराकर जुआं भी खेला, लेकिन वो भी काम नहीं आया.
विराट का बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने जो धैर्य, टेंपरामेंट और एप्लीकेशन दिखाया, वो इस टेस्ट में खुद विराट में भी नहीं दिखा. बुमराह ने इस युवा खिलाड़ी के कौशल पर पूरा भरोसा दिखाया और दोनों से समझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए. भले ही इस टेस्ट में टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है, लेकिन जब बुमराह और आकाशदीप ने फॉलोऑन सेव किया तो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की खुशी ऐसी थी, जैसे मानो भारत ने यह मैच जीत लिया.
आकाशदीप 31 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया. वहीं जसप्रीत बुमराह 27 गेंद में 10 रनों पर नाबाद लौटे. बुमराह ने कमिंस पर एक शानदार छक्का भी लगाया. इन दोनों की बैटिंग देख लगा ही नहीं कि 10वें और 11वें नंबर के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ने कंगारुओं को ऐसा जख्म दिया है, जिसे वो सालों याद रखेंगे.