Mukesh ambani delivers emotional speech during anant ambani radhika ambani pre wedding function | Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत के प्री-वेडिंग में इमोशनल हुए मुकेश अंबानी, कहा

Anant-Radhika Pre Wedding: सोशल मीडिया पर इस वक्त रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की खबरों का सिलसिला जारी है. हर मिनट पर प्री- वेडिंग फंक्शन से जुड़ी अपडेटेड तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. जैसे कि प्री-वेडिंग फंक्शन में कौन- कौन शामिल हुआ, किसने क्या ड्रेस पहनी, और जो ड्रेस पहनी गयी उसकी कीमत क्या थी. घर बैठे-बैठे लोगों को वर्ल्ड-कप की तरह इस फंक्शन से जुड़े सारे अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए मिल रहे हैं.
वहीं अब 1 मार्च को हुई पार्टी में मुकेश अंबानी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुकेश अंबानी का भावुक स्पीच सामने आया है. अपनी इस स्पीच में मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे हर पल आती है पिता धीरूभाई अंबानी की याद, वो इस रूप में हर वक्त मेरे सामने ही रहते हैं. मुकेश अंबानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. आईए जानते हैं मुकेश अंबानी को क्यों आई अपने पिता धीरूभाई अंबानी की याद.
अनंत में पिता नजर आते हैं
दरअसल 1 मर्च को जामनगर में अनंत-राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एक कॉकटेल पार्टी के साथ हुई. इस पार्टी में पॉपस्टार रिहाना ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. रिहाना के इवेंट के बाद मुकेश अंबानी ने बेटे-बहू के लिए तैयर किया हुआ स्पीच सुनाया. स्पीच में मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की क्वालिटीज की एक लिस्ट सुनाई. मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘मैं बेटे अनंत में एक अनंत शक्ति को देखता हूं’. उन्होंने आगे कहा कि ‘जब भी मैं अपने बेटे अनंत को देखता हूं उतनी बार मुझे उसमें मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की छवि नजर आती है’. मेरे छोटे बेटे की सोच बिल्कुल मेरे पिता के जैसी है. मेरे पिता और अनंत के मुताबिक इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.
मेरे पिता और अनंत की सोच एक जैसी
उन दोनों की सोच एक जैसी है जिससे मुझे प्रेरणा मिलती है. दोनों का मानना है कि ‘मैं कर सकता हूं और मैं करूंगा’ वाली सोच के साथ जिंदगी की हर जंग जीती जा सकती है. मैं बहुत खश हूं ये देखकर कि अनंत को उसकी ही जैसी सोच रखने वाली पार्टनर राधिका मर्चेंट अब जीवनसाथी के रूप मे मिलने वाली है. मेरे पिता आज जिंदा होते तो अपने चहेते पोते की जिंदगी के इस खास पल को देखकर बेहद खुश होते.
बता दें अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च को शूरु हुआ था और ये फंक्शन 3 मार्च तक चलने वाला है. 3 दिनों के इस फंक्शन में हर दिन अलग-अलग थीम रखी गई है. सोशल मीडिया पर अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का डांस रिहर्सल वीडियो वायरल हो रहा है. अब लोगों को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के फाइनल परफॉर्मेंस का इंतजार है.