मनोरंजन

when Salman Khan did not have money Suniel Shetty helped him gifted him expensive shirt

Salman Khan News: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में करोड़ों में कमाई करती हैं. सलमान खान की तगड़ी नेटवर्थ है. लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास पैसे नहीं थे. उस दौर में एक दूसरे एक्टर ने उन्हें मदद की थी और शर्ट भी गिफ्ट की थी. 

2022 में IIFA में सलमान खान ने उस दौर को याद किया जब वो फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे और वो इमोशनल भी हो गए थे. उस वक्त सुनील शेट्टी ने उनकी मदद की थी. 

जब सलमान ने याद किए थे पुराने दिन

रितेश देशमुख ने सलमान खान से पूछा था कि आपकी जिंदगी का मेमोरेबल मोमेंट क्या है? तब सलमान ने कहा था- एक समय पर जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैं सुनील शेट्टी की क्लोदिंग शॉप पर गया था. वो बहुत एक्सपेंसिव थी. मैं वहां पर एक शर्ट या जीन्स के अलावा कुछ और खरीद नहीं सकता था और सुनील शेट्टी ने ये नोटिस लिया था कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. फिर सुनील शेट्टी ने मुझे एक शर्ट गिफ्ट की. सुनील ने देखा था कि मेरी नजर एक पर्स पर थी.


जब सलमान खान ने इस किस्से को याद किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और वो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के पास गए थे. अहान फिर खड़े हुए और उन्होंने सलमान को गले लगाया. आगे सलमान ने कहा कि वो मुझे घर ले कर गए और मुझे वो पर्स दिया था.

सलमान की बात करें तो वो इन दिनों बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तभी से सलमान खान काफी दुखी हैं. 

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- दो लाख बजट एक करोड़ कलेक्शन… 3 साल सिनेमाघरों में चली ये फिल्म, तीन दशक तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button