खेल

Autralian Players Mitchell Starc Pat Cummins Spencer Johnson Travis Head In IPL Auction 2024

Autralian Players In IPL Auction 2024: आज आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इस ऑक्शन में कंगारू खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए. मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. वहीं, गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के महज 3 खिलाड़ियों पर ही आईपीएल टीमों ने 54 करोड़ से ज्यादा खर्च कर डाले.

मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड…

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को भी अच्छी कीमत मिली. सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपये खरीदा. वहीं, कंगारू तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पर दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपये लुटाए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने एशटन टर्नर को 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

मिचेल स्टार्क- कोलकाता नाइट राइडर्स (24.75 करोड़ रुपये)

पैट कमिंस- सनराइजर्स हैदराबाद (20.50 करोड़ रुपये)

स्पेंसर जॉनसन- गुजरात टाइटंस (10 करोड़ रुपये)

ट्रेविस हेड- सनराइजर्स हैदराबाद (6.80 करोड़ रुपये)

झाय रिचर्डसन- दिल्ली कैपिटल्स (5 करोड़ रुपये)

एशटन टर्नर- लखनऊ सुपर जायंट्स (1 करोड़ रुपये)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए दिखी गजब दीवानगी

आईपीएल टीमों के बीच ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए गजब दीवानगी देखने को मिली. मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी-भरकम राशि खर्च कर पैट कमिंस को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. मिचेल स्टार्क की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी. बताते चलें कि आईपीएल 2015 सीजन में मिचेल स्टार्क आखिरी बार खेले थे. उस वक्त मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और गेंदबाज के लिए टूटे सभी रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी; पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़

IPL 2024 Auction: समीर रिजवी से लेकर कुमार कुशाग्र तक, नीलामी में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की चमकी किस्मत; मिली उम्मीद से बड़ी रकम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button