These Amla Recipes Will Boost Your Immunity Covid 19 Omicron BF.7

आंवला के फायदे
आंवले में विटामिन सी, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट तत्व, आयरन, फ्लैवोनोइड्स, पोटैशियम, और ऐन्थो साइनिन तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. कई बेहतरीन गुणों वाले ये सभी तत्व हमारे शरीर को अलग अलग कई फायदे पहुंचाते हैं. इनसे हमारी सेहत के अलावा हमारे बाल, आंख, और स्किन को बहुत फायदे मिलते हैं.
आंवले की रेसिपीज़
आंवले की चटनी
आंवले की चटनी टेस्ट में बेहद स्वादिष्ट होती है. इसको लंच या डिनर के खाने के साथ किसी भी समय पर खाया जा सकता है. इससे न सिर्फ खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है, बल्कि सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं. इम्यूनिटी स्ट्रांग होने से कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है.
आंवले का लड्डू
आंवले के लड्डू को भी ठंड के मौसम में बहुत सारे घरों में पसंद किया जाता है. आंवले के लड्डू को सुबह सुबह खाली पेट खाने से ढेर सारे फायदे मिलते हैं. इससे पेट भी मजबूत होता है. आंवला से हमारी बॉडी का मेटाबॉलिज्म भी बेहतर बनता है.
आंवले की कैंडी
काम के सिलसिले में ज्यादातर समय घर से बाहर रहने वाले लोगों को आंवले की कैंडी खाना ज्यादा पसंद रहता है. इसे आते-जाते समय कभी भी, कहीं भी खाया जा सकता है.
आंवले का मुरब्बा
आंवले के मुरब्बे को कई घरों में बहुत पसंद किया जाता है. आंवला इम्यूनिटी को बहुत बेहतर बनाता है इसलिए कई सारी बीमारियों से भी हमारे शरीर को बचाता है.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )