Avoid sharing these things in Whatsapp otherwise you may have to go to jail tech tips

Whatsapp: व्हाट्सऐप आज की डिजिटल दुनिया में एक अत्यंत लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन बन चुका है, जिसके जरिए लोग न केवल संदेश, बल्कि फोटो, वीडियो, दस्तावेज और अन्य कई प्रकार की जानकारी साझा करते हैं. हालांकि, कई बार उपयोगकर्ता अनजाने में ऐसे संदेश और मैसेज/वीडियो शेयर कर देते हैं जो कानूनी तौर पर गलत होती हैं. कई देशों में, इनमें भारत भी शामिल है, ऐसे मामलों पर कड़े कानून लागू किए गए हैं, और इन कानूनों का उल्लंघन करने पर जेल की सजा तक हो सकती है.
आपत्तिजनक मटेरियल का प्रसार
किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री जैसे कि अश्लील वीडियो, चित्र, या हिंसा और नफरत भरे संदेश भेजना एक गंभीर अपराध माना जाता है. IT Act के तहत अश्लील सामग्री का प्रसार गैरकानूनी है और इस पर कठोर दंड का प्रावधान है.
Fake News और अफवाहें फैलाना
व्हाट्सऐप पर गलत जानकारी और अफवाहों को तेजी से फैलने की प्रवृत्ति होती है, जो कभी-कभी समाज में अशांति या दहशत फैला सकती है. इस तरह की फेक न्यूज या झूठी जानकारी भेजने पर आप पुलिस की निगरानी में आ सकते हैं.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना
व्हाट्सऐप पर धार्मिक विषयों पर गलत जानकारी, आपत्तिजनक टिप्पणी, या चित्र भेजना सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकता है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना कानूनन अपराध है और इसके लिए जेल की सजा हो सकती है.
धमकी भरे संदेश
किसी को धमकी देना, या धमकी भरे संदेश भेजना भी गंभीर अपराध है. चाहे यह व्यक्तिगत रूप से हो या समूह में, इस तरह के संदेश भेजने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
संवेदनशील सरकारी जानकारी साझा करना
किसी भी प्रकार की संवेदनशील या गोपनीय सरकारी जानकारी को व्हाट्सऐप पर साझा करना अपराध है. इस तरह की जानकारी सार्वजनिक करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है और इसके लिए जेल की सजा का प्रावधान है. इसीलिए व्हाट्सऐप पर कुछ भी शेयर करने से पहले यह जरूर चेक करें कि कहीं वह कानून के खिलाफ तो नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Netflix पर अपने फेवरेट सीन का लेना है स्क्रीनशॉट! तो चुटकी बजाते हो जाएगा काम, ये है आसान तरीका