मनोरंजन

Janhvi Kapoor Called Arjun Kapoor Upcoming Film Kutte Trailer Sick Malaika Arora Varun Dhawan And Katrina Kaif Also Reacted

Janhvi Kapoor Reaction on Arjun Kapoorg Film Kuttey Trailor: अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ‘कुत्ते’ फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. बीते दिन अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को शेयर किया था जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अर्जुन कपूर की बहन जाह्नवी कपूर और लेडी लव मलाइका ने भी अर्जुन की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.

जाह्नवी कपूर ने अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए इसे ‘सिक'(Sick)  कहा और ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर की तारीफ की. फिल्म में अर्जुन एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं. तब्बू भी ट्रेलर में पुलिस की भूमिका में दिख रही हैं. फिल्म में कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका और शार्दुल बी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगें.

कुत्ते’ देखने के लिए एक्साइटेड हैं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रेलर शेयर करते हुए  लिखा, “ये कितना बीमार लग रहा है !!! मैं बहुत एक्साइटेड हूं और मैं इंतजार नहीं कर सकती. लुक्स सिक” उन्होंने ‘कुत्ते’ के पोस्टर को भी शेयर किया और लिखा, “यह ट्रेलर जंगली लग रहा है. सॉलिड स्टफ.” वहीं अर्जुन ने जाह्नवी की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “इसे जल्द से जल्द आपको दिखा रहा हूं.”

News Reels

मलाइका ने अर्जुन की फिल्म पर दिया ये रिएक्शन
अर्जुन की लेडी लव और रियलिटी टीवी स्टार, मलाइका अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर ‘कुत्ते’ का ट्रेलर शेयर किया और अर्जुन ने उनकी पोस्ट पर दिल के इमोटिकॉन्स के साथ अपना रिएक्शन दिया.

वरुण धवन और कैटरीना कैफ ने भी ट्रेलर की तारीफ की
अर्जुन के क्लोज फ्रेंड एक्टर वरुण धवन ने भी ट्रेलर की तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, “कुत्ता नहीं हीरो आया जबरदस्त अर्जुन कपूर.” एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “बहुत अच्छा लग रहा है … क्या कास्ट है. इंतजार नहीं कर सकते.” अर्जुन ने रिप्लाई में लिखा, “थैंक्यू Kay (कैटरीना).”

2 मिनट 42 सेकेंड का है ट्रेलर
दो मिनट 42 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत में अर्जुन कपूर जंगल के बीच पुलिस की वर्दी में खड़े नजर आते हैं और तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज उन पर हथियार तानते दिखते हैं. वह उन्हें उल्टी गिनती के बाद उन्हें नीचे रखने का निर्देश देता है लेकिन वे सपोर्ट करने से मना कर देते हैं और उनकी ओर इशारा करते हैं. वे सभी अपने आखिरी मकसद के रूप में कैश से भरी वैन के साथ कुत्ते और हड्डी का खेल खेलते दिखते हैं.


अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ अगले साल 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Hit 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी अदीवी शेष की ‘हिट-2’, जानिए कब होगी रिलीज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button