B.tech, M.tech, MBA पास… मैनेजर की नौकरी भी की, ट्रेन में चोरी की वारदात को देता अंजाम; गजब है चोर की कहानी


पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मथुरा जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने न सिर्फ पढ़ाई की हुई है, बल्कि एक कंपनी में मैनेजर की जॉब भी की हुई है, लेकिन कोरोना काल में उसकी जॉब छूट गई थी. इसके बाद से ही वह गलत रास्ते पर चलने लगा और चोरी जैसे गलत काम करने लगा. अब पुलिस ने उसे ट्रेन में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
दरअसल मथुरा जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने फरहान तासीर को गिरफ्तार किया है, जिसने ट्रेन में चोरी की थी. फरहान उड़ीसा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि फरहान अच्छा खासा पढ़ा-लिखा है. फरहान तासीर ने बीटेक, एम टेक मैकेनिकल बेंगलुरु क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से किया है.
मैनेजर से चोर बना फरहान
यही नहीं फरहान ने पुणे की सिंबोसिस यूनिवर्सिटी से MBA भी किया है. फरहान तासीर दिल्ली की एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत था, लेकिन कोरोना काल में उसकी नौकरी छूट गई थी. इसके बाद से ही वह गलत कामों में पड़ गया और चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देने लगा. इस बार फरहान तासीर 9 फरवरी को दिल्ली से आगरा के लिए ट्रेन में बिना टिकट के चढ़ा. इसके बाद फरहान टीटी से 500 का नोट देकर AC कोच में चढ़ गया. यहां फरहान तासीर ने एसी कोच में एक डॉक्टर को अपना निशाना बनाया.
मोबाइल, पर्स और ATM कार्ड चुराया
उसने डॉक्टर का पर्स और एप्पल का मोबाइल चोरी कर लिया. ATM कार्ड का पासवर्ड मैच कर 1.26 लाख रुपये निकाल लिए. डॉक्टर की तहरीर पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद किए. एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने मथुरा जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जीआरपी पुलिस ने आरोपी फरहान तासीर को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 50 हजार रुपये नकदी बरामद की गई है.