मनोरंजन

Saif Ali Khan Health Update Actor will discharge from hospital today Kareena Kapoor Know More details

Saif Ali Khan Discharge From Hospital: सैफ अली खान पर 16 जनवरी के तड़के सवेरे उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके चलते एक्टर को काफी चोटें आई थीं. वे तब से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. यहां डॉक्टर्स ने सर्जरी कर सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. सैफ की सेहत में अब काफी सुधार है. वहीं फैंस भी एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और ये भी जानना चाह रहे है कि वे कब अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं सैफ को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी? 

कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान?
सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक्टर अब पहले से काफी बेहतर हैं. वहीं मंगलवार को डॉक्टर सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने का फैसला ले सकते हैं. हालांकि एक्टर को फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.

सैफ पर हमला करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
इन सबके बीच सैफ पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 30 साल है और वह बांग्लादेश का नागरिक है. वह वहां कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है. आरोपी फिलहाल 14 दिन की रिमांड पर है पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और कई खुलासे भी कर रही है.

महाराष्ट्र में विपक्ष ने पुलिस की थ्योरी पर खड़े किए सवाल
 उधर महाराष्ट्र में विपक्ष ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाये है. आदित्य ठाकरे ने कहा हमला करने वाला 6 महीने पहले बांग्लादेश से आया? क्या ये साजिश है? इन्हें लाया जा रहा है, 10 साल से बीजेपी की सरकार है क्यों बांग्लादेशी आ रहे है. एनसीपी (एससी) नेता जयंत पाटिल ने कहा पुलिस की कहानी पर विश्वास करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. लेकिन वो बांग्लादेशी नागरिक है और क्या सही में वही शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था?

ये भी पढ़ें: Azaad Box Office Collection Day 4: ‘आजाद’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, मंडे को लाखों में सिमटी कमाई, शॉकिंग है चार दिनों का कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button