खेल

babar azam becomes highest scoring batsman in t20 cricket better than virat kohli these records t20 world cup 2024

PAK vs USA: यूएसए के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तानी कप्तान के अब 120 टी20 मैचों में 4,067 रन हो गए हैं. यूएसए के खिलाफ मैच से पूर्व बाबर, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से 15 रन पीछे थे. विराट कोहली के अब 118 मैचों में 4,038 रन हैं. बता दें कि टी20 क्रिकेट में केवल सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड ही ऐसी चीज नहीं है, जिसमें बाबर आजम, कोहली से बेहतर हैं. तो आइए उन टी20 रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनमें बाबर, भारत के पूर्व कप्तान से बहुत बेहतर हैं.

कोहली से ज्यादा शतक

टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने पांच-पांच सेंचुरी लगाई हैं. मगर बाबर आजम कम से कम शतक लगाने में विराट कोहली से आगे हैं. टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम के नाम अभी 3 शतक हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीमों के खिलाफ शतक लगाया हुआ है. दूसरी ओर विराट कोहली आज तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में केवल एक सेंचुरी लगा पाए हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आई थी. खास बात यह है कि टी20 क्रिकेट में दोनों का सर्वाधिक स्कोर 122 रन है. 

सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली एक पावर हिटर ना होकर टाइमिंग और तकनीक से खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए उनकी पारियों में छक्के कम और चौके अधिक होते हैं. मगर ये तथ्य आपको हैरत में डाल सकता है कि विराट टी20 क्रिकेट में चौके लगाने के मामले में बाबर आजम के आसपास भी नहीं हैं. एक तरफ कोहली ने अब तक 118 मैचों में 361 चौके लगाए हैं, वहीं बाबर अब तक 120 मैचों में 435 बाउंड्री स्कोर कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS PAK: भारत-पाक मैच की पिच पर मचा है बवाल, अब फैंस के लिए आई खुशखबरी; ICC ने जारी की चौंकाने वाली स्टेटमेंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button