India England Match IND Vs ENG World Cup 2023 Points Table Latest Sports News

World Cup 2023: भारतीय टीम इंग्लैंड को हराने के बाद फिर से प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का टूर्नामेंट में सफर तकरीबन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया. इस जीत के बाद भारत के 12 प्वॉइंट्स हो गए हैं. भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत दर्ज की. भारत के 6 मैचों में 12 प्वॉइंट्स है. इस तरह भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
इंग्लैंड की स्थिति बद से बदतर हुई…
इंग्लैंड के 6 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं. इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानि दसवें नंबर पर है. इस टीम को महज 1 जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. टेंबा बावूमा की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम है. ऑस्ट्रेलिया के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां है?
श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रेट के कारण श्रीलंकाई टीम पांचवें नंबर पर काबिज है. इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नंबर है. इसके बाद नीदरलैंड्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. नीदरलैंड्स के 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन शाकिब अल हसन की टीम का नेट रन रेट बेहतर है, इस कारण वह नौवें नंबर पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम दसवें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-