Babar Azam returns to Test squad as Pakistan take on Proteas in Boxing Day Test PAK vs SA latest sports news

Babar Azam Comeback: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है. पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में बाबर आजम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूर्व कप्तान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बाबर आजम के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की वापसी हुई है.
बाबर आजम का कमबैक, अब्दुल्ला शफीक की छुट्टी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बाबर आजम को ओपनर अब्दुल्ला शफीक की जगह स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब्दुल्ला शफीक ने निराश किया था. इस सीरीज में अब्दुल्ला शफीक लगातार जीरो पर पवैलियन लौटे. बहरहाल अब टेस्ट सीरीज के लिए बाबर आजम की वापसी हुई है. इसके अलावा बाबर आजम टेस्ट टीम में बतौर खिलाड़ी लौटे हैं, कप्तान के तौर पर नहीं. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद बने रहेंगे. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बतौर कप्तान बाबर आजम की छुट्टी कर दी गई थी.
तकरीबन 3 साल बाद पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद अब्बास की वापसी
इसके अलावा मोहम्मद अब्बास आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2021 में खेले थे. इस तरह तकरीबन 3 साल बाद वह नेशनल टीम में लौटे हैं. दरअसल पिछले दिनों मोहम्मद अब्बास ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था.
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास.
ये भी पढ़ें-
अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फिर WTC फाइनल का समीकरण क्या होगा? जानें पूरा गणित